Loading election data...

Surya Grahan 2025: अगले साल इस दिन लगने जा रहा है आंशिक सूर्य ग्रहण, जानें सही तिथि और समय

Surya Grahan 2025: आज हम वर्ष 2025 में होने वाले सूर्य ग्रहण के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही, यह भी जानेंगे कि वर्ष 2025 में कुल कितने सूर्य ग्रहण होंगे, भारत में कितने दिखाई देंगे और इसका धार्मिक दृष्टिकोण से क्या महत्व होगा.

By Shaurya Punj | November 24, 2024 8:36 AM

Surya Grahan 2025: खगोलज्ञ अगले सूर्य ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो अगले वर्ष मार्च में होगा. पिछले अक्टूबर के सूर्य ग्रहण की भांति, यह ग्रहण भी सूर्य के केवल एक भाग को ही ढक सकेगा. साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण आंशिक होगा, जानें इसके बारे में

कब है साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन होगा. यह पूर्ण ग्रहण दोपहर 14:21 बजे से शाम 18:14 बजे तक जारी रहेगा.

Surya Grahan 2025: अगले वर्ष कब लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, यहां जानें सही तिथि

Surya Grahan 2025: अगले साल लगेंगे दो सूर्यग्रहण, जानें क्या भारत में आएगा नजर

कहां दिखाई देगा साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण

यह सूर्यग्रहण ग्रहण विशेष रूप से बरमूडा, बारबाडोस, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, उत्तरी ब्राज़ील, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, आयरलैंड, मोरक्को, ग्रीनलैंड, कनाडा के पूर्वी हिस्से, लिथुआनिया, हॉलैंड, पुर्तगाल, उत्तरी रूस, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, पोलैंड, नॉर्वे, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र में देखा जा सकेगा.

क्या भारत में दिखेगा साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण

यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका कोई धार्मिक प्रभाव नहीं माना जाएगा. इसके साथ ही, इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. जिन स्थानों पर यह ग्रहण दिखाई देगा, वहां सूतक ग्रहण के 12 घंटे पहले से प्रारंभ होगा.

आंशिक सूर्य ग्रहण क्या है

आंशिक सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य के एक हिस्से को अपनी छाया से ढक लेता है. इस स्थिति में सूर्य का एक भाग ग्रहण के प्रभाव में आता है, इसलिए इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता है. जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से अपनी छाया में ले लेता है, तब पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है.

Next Article

Exit mobile version