चंद्रग्रहण खत्म, अब इसी माह लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें तारीख और सूतक काल की पूरी जानकारी
Surya Grahan 2025: चैत्र अमावस्या के दिन वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण होगा. होली के अवसर पर होने वाले चंद्र ग्रहण के बाद, वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को होगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जिसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा.

Surya Grahan 2025 Time: साल का पहला ग्रहण होली के अवसर पर, अर्थात् आज 14 मार्च को लग चुका है. यदि हम अगले ग्रहण की चर्चा करें, तो वह सूर्य ग्रहण के रूप में होगा, जिसका प्रभाव भारत में नहीं दिखाई देगा. अब यह जानना आवश्यक है कि 2025 में होली के बाद अगला ग्रहण कब होगा और क्या वह भारत में दिखाई देगा या नहीं?
कब लगेगा अब अगला ग्रहण
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को होगा. यह एक खंडग्रास सूर्य ग्रहण है, जिसका अर्थ है कि चंद्रमा सूर्य के केवल एक हिस्से को ढकेगा. यह ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 2:21 बजे प्रारंभ होकर शाम 6:14 बजे तक जारी रहेगा. यह घटना चैत्र अमावस्या के दिन घटित होगी.
कब लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण
जानें साल का पहला सूर्यग्रहण क्या भारत में नजर आएगा
यह ध्यान देने योग्य है साल का पहला सूर्यग्रहण ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे. इसलिए, इनका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
कहां कहां नजर आएगा साल का पहला सूर्यग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण निम्नलिखित स्थानों पर देखा जा सकेगा: बरमूडा, उत्तरी ब्राज़ील, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा का पूर्वी हिस्सा, उत्तरी रूस, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, मोरक्को, ग्रीनलैंड, बारबाडोस, डेनमार्क, लिथुआनिया, हॉलैंड, पुर्तगाल, पोलैंड, नॉर्वे, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका का पूर्वी क्षेत्र.
सूर्य ग्रहण को सीधे देखने की सलाह नहीं
चंद्र ग्रहण के मुकाबले, जिसे बिना किसी सुरक्षा के देखा जा सकता है, सूर्य ग्रहण को सीधे देखने की सलाह नहीं दी जाती है. ऐसा करने से रेटिना में जलन हो सकती है और आंखों को स्थायी नुकसान पहुंच सकता है. सूर्य ग्रहण के दौरान हमेशा आंखों की सुरक्षा के उपायों का उपयोग करें.
क्या होता है सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण एक विशेष खगोलीय घटना है, जो तब होती है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है. इस स्थिति में, चंद्रमा कुछ समय के लिए सूर्य की रोशनी को ढंक देता है, जिससे पृथ्वी पर अंधकार छा जाता है.