Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्यग्रहण समाप्त, अब अगले साल इस दिन लगेगा अगला सूर्यग्रहण
Surya Grahan 2025: इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण समाप्त हो चुका है. अब अगला ग्रहण कब लगेगा, यहां जानें
Surya Grahan 2025: वर्ष 2024 का अंतिम सूर्य ग्रहण कल सर्वपितृ अमावस्या को होगा. इसके बाद, वर्ष 2025 में अगला सूर्य ग्रहण होगा. वर्ष 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब होगा, इसकी जानकारी यहां दी गई है.
Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि आरंभ, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
अगला सूर्यग्रहण कब लगेगा ?
वर्ष 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को होगा. यह ग्रहण एशिया, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, आर्कटिक महासागर और अटलांटिक महासागर में देखा जा सकेगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और भारत में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इसलिए इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा.
कब लगता है सूर्यग्रहण ?
जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के मध्य स्थित हो जाता है और उसकी छाया पृथ्वी पर पड़ने लगती है, तब इसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है. जिस क्षेत्र में यह छाया पड़ती है, वहां सूर्य या तो पूरी तरह से अदृश्य हो जाता है या फिर उसका एक बड़ा भाग काला दिखाई देने लगता है। इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण के रूप में जाना जाता है.
साल 2025 के ग्रहण
वर्ष 2025 में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की तिथियों की बात करें, तो जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण होंगे, अर्थात कुल 4 ग्रहण होंगे.
21 सितंबर 2025 को एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. यह भी आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और भारत में इसे पूरी तरह से नहीं देखा जा सकेगा. भारतीय समयानुसार, यह ग्रहण रात 11 बजे शुरू होगा और सुबह 4 बजे तक चलेगा.