6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya ka Gochar 2023: सूर्य के राशि परिवर्तन से जानें भारतीय राजनितिक पर कैसा पड़ेगा प्रभाव

Surya ka Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन होना एक बड़ा संयोग बनता है. सूर्य जब राशि परिवर्तन करते है तो जनजीवन पर काफी असर पड़ता है. इसके साथ ही वायुमंडल पर भी इसका असर दिखाई देता है.

Surya ka Gochar 2023: सूर्य अपना राशि परिवर्तन कर रहे है. इस परिवर्तन से भारतीय राजनितिक पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है. वर्तमान में सूर्य कर्क राशि में है. सूर्य 17 अगस्त 2023 को इस राशि से निकलकर अपना स्वामित्व राशि सिह में गोचर करेंगे. सूर्य एक राशि से दूसरे राशि में जब गोचर करते है, उसे संक्राति कहा जाता है. ऐसे तो बारह संक्राति होते है. लेकिन जब सूर्य अपने राशि में गोचर करते है. गोचर करने के समय सूर्य स्वयं अपनी राशि के साथ अपना नक्षत्र रहे, उस समय यह गोचर बहुत ही लाभकारी होता है. विशेषकर राजनितिक क्षेत्र के लिए बेहतर रहता है.

सूर्य करने जा रहे राशि परिवर्तन

सूर्य सिह राशि में गोचर करेगे उस समय नक्षत्र मघा रहेगा. इस नक्षत्र में सूर्य के साथ बुध है राहु और गुरु दोनों एक साथ मंगल के राशि मेष में बैठे है. वहीं केतु स्वाति नक्षत्र तथा तुला राशी में है. शनि शतभिषा में है नक्षत्रो की संख्या 27 में शनि का नक्षत्र 24 स्थान प्राप्त है. इस नक्षत्र के स्वामी राहु है. शनिदेव वर्तमान में राहु के नक्षत्र में है. सूर्य को अपने राशि में गोचर करने से भारतीय राजनितिक पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा. इस गोचर से सताधारी पार्टी को विशेष प्रभाव पड़ेगा. जनता तथा सरकार के बीच तालमेल बढ़ जायेगा. राजनितिक दल (सताधारी) पार्टी के नेता जनता के हित में कार्य करेंगे, सुरक्षा वायोस्था के प्रति सरकार की ध्यान ज्यादा रहेगा.

Also Read: राहु चलेंगे उल्टी चाल, मुसीबत में फसेंगे मेष-कर्क, कन्या और वृश्चिक राशि वाले जातक, जीवन में आएगा तुफान
सूर्य का राशि परिवर्तन

सूर्य आत्मा के कारक ग्रह होने के कारण स्वभाव में ईमानदारी झलकती है. इसके साथ केंद्र तथा राज्य के सताधारी पार्टी कई तरह से नए -नए योजना पर कार्य करना आरभ के देंगे तथा उस क्षेत्र में नए -नए नियम बनाये जा सकते है ,जिसे साथ में गठबंधन किए है उस राजनितिक पार्टियों को जनता का पूरा सहयोग मिलेगा, इस समय राज्य सरकार के साथ केंद्र में बैठे सताधारी पार्टी के हाथ में पूरा अधिकार रहेगा इनके साहसी कदम से विरोधी परास्त होंगे, तथा इनका आक्रमक बहुत ही तेज होगा. विदेशी कूटनीति में सफलता मिलेगा, विदेशो से व्यापारिक रिश्ता और मजबूत होंगे.

Also Read: सूर्य कर रहे हैं राशि परिवर्तन, मेष-सिंह, तुला-वृश्चिक और मीन राशि वालों के करियर में दिखाई देगा बड़ा बदलाव
सूर्य गोचर का प्रभाव

चुनाव की तैयारी में लगे हुए छोटी -छोटी राजनितिक पार्टिया सताधारी पार्टी के साथ मिल जायेंगे, जिसे इनको फायदा होगा. आगे के चुनाव में राज्य या केंद्र में बैठी हुई सरकार काफी मजबूत स्थिति में रहेगी. सूर्य की सप्तम दिर्ष्टि कुम्भ राशि पर है तथा शनि का सप्तम दिर्ष्टि सिह राशि में बैठे सूर्य पड़ दिर्ष्टि बन रहा है, जिसे कई राज्यों में हो रहा चिट-पुट घटना होगा. जिसमे विरोधी राजनितिक पार्टिया उग्र रूप अपनाएगी, क्षेत्रीय राजनितिक दलों के साथ अपना एकता कायम रखकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. 04 सितम्बर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे. जिसे थोड़ा उथल -पुथल दिखाई देगा. इसके साथ ही पुराने नेता का अपने दल में खूब दबदबा बना रहेगा, पार्टी के लोग इनके बाते को अहमियत देंगे. सूर्य के गोचर के अवधि में सत्ता पक्ष बहुत ही बलवान की स्थिति में रहेंगे, चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें