21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swapan Shastra: मुसीबत से बचने के लिए चेतावनी देते है ये सपने, जानिये क्या कहता है स्वप्न शास्त्र…

Swapan Shastra : सपने हर किसी को आते है. हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है. स्वप्न शास्त्र में कुछ सपने ऐसे माने जाते हैं जिनसे भाग्य जुड़ा होता है. सपने 2 तरह के होते है, एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है, दूसरा वो जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते है. सपने वो है जो रियल नहीं होते है, बल्कि एक सोच है, जो हम चाहते है कि भविष्य में हमें मिल जाये. जो सपने हम नींद में देखते है वे कहीं न कहीं हमारी जिंन्दगी से जुड़े होते है.

Swapan Shastra : सपने हर किसी को आते है. हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है. स्वप्न शास्त्र में कुछ सपने ऐसे माने जाते हैं जिनसे भाग्य जुड़ा होता है. सपने 2 तरह के होते है, एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते है, दूसरा वो जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते है. सपने वो है जो रियल नहीं होते है, बल्कि एक सोच है, जो हम चाहते है कि भविष्य में हमें मिल जाये. जो सपने हम नींद में देखते है वे कहीं न कहीं हमारी जिंन्दगी से जुड़े होते है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार भाग्य से संबंधित सपने देखने से किस्मत खुलने के संकेत मिलते हैं. इन सपनों को बहुत खास माना जाता है. कहते हैं कि ऐसे सपने देखने के बाद इनका जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से न तो यह सपने पूरे होते हैं और न ही इनका कोई फल मिल पाता है.

सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे भूतकाल से जुड़ी होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है. कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहौल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते है. सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है, वे कई बार पुरे भी हो जाते है, कभी सपने तुरंत पुरे होते है, तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर दिखाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है. सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देती है.

बच्चे – सपने में किसी बच्चे को देखने का मतलब है कि आप अपने आप को किसी काम के लिए परिपक्व नहीं समझते है, या जो काम आप कर रहे है उसमें आपको और विकसित व् परिपक्व होने की आवश्कता है.

अग्नि – सपने में आग का दिखना अच्छा होता है, इससे रुका हुआ धन वापस मिलने के संकेत है, लेकिन अगर कोई सपने में किसी को आग से जलता हुआ देखे तो ये बुरा माना जाता है, इससे व्यापार में हानि पक्की है.

किसी मर चुके इन्सान का दिखना – कोई आपका अपना या रिश्तेदार जो मर चूका है, उससे आप अपने सपने में बात करते है, इसका मतलब है कि मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है.

जलता दिया – जलता दिया अंधेरे को रौशनी में बदल देता है, ये हमेशा अच्छा संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ गई है.

बारात – बारात भी शादी से जुड़ी हुई होती है, जिस तरह शादी का दिखना अशुभ होता है उसी तरह सपने में बारात का दिखना भी अच्छा नहीं माना जाता है.

दीपावली उत्सव – सपने में दीपावली उत्सव का आनंद लेना मतलब आपके जीवन में खुशियां आने वाली है, आपका जीवन हर्षोल्लास से भरा हुआ रहेगा.

मधुमक्खी – यदि सपने में मधुमक्खी से भरा हुआ छाता दिखाई दे तो ये शुभ होता है, इससे आपके परिवार में एकजुटता बनी रहेगी. अगर मधुमक्खी फूल पर बैठी दिखाई दे तो इसका मतलब है आपके व्यापार में आपको नुकसान होने वाला है.

छिपकली – सपने में छिपकली का दिखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. आपको सपने में छिपकली किस तरह से दिखाई दे रही है, इस बात पर उसका रहस्य छुपा हुआ है. अगर छिपकली एक ही जगह पर बैठी हुई है तो मतलब कोई दुर्घटना या हानि होने वाली है. यदि छिपकली किसी कीड़े को खाते हुए दिखाई देती है तो घर में या आसपास चोरी हो सकती है. लेकिन अगर छिपकली डरकर कर भागते हुए नज़र आये तो ये शुभ संकेत हो सकता है.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें