Thursday Born People Personality Traits: कुछ ऐसे होते हैं गुरूवार के दिन जन्मे लोग

Thursday Born People personality traits: व्यक्तिगत गुण, व्यवहार, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न विधियों जैसे हस्तरेखा, जन्मतिथि, अंक ज्योतिष और कुंडली के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाती है.इसके अतिरिक्त, जिस दिन व्यक्ति का जन्म होता है, उस दिन के स्वामी ग्रह का उसके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव होता है.गुरुवार को जन्मे व्यक्तियों के स्वभाव, गुण और भविष्य के संबंध में ज्योतिष शास्त्र में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है, जो निम्नलिखित है...

By Shaurya Punj | December 9, 2024 10:04 AM
an image

Thursday Born People personality traits: व्यक्ति का जन्मदिन का प्रभाव बहुत ज्यादा पड़ता है. व्यक्ति का जन्म शुभ ग्रह के दिन हो तब उनका भाग्य चमक जाता है. उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं होती है. कम समय में अच्छे मुकाम पर पहुंच जाते है.उनका मनोबल भी बड़ा होता है. जिन व्यक्ति का जन्म गुरुवार को हुआ है, वह व्यक्ति बहुत ही आकर्षित होते है. इनमें विद्वता कूट कूट कर भरी रहती है .यह बहुत इमानदार होते है आशावादी तथा मानव प्रेमी एवं अच्छे चरित्र वाले होते है. समाज में खूब मान – सम्मान मिलता है, सभी कार्य में निपुण होते है.

Astrology: जन्मकुंडली के अनुसार कौन सा क्षेत्र आपके लिए अनुकूल है व्यापार या नौकरी

गुरुवार भगवान विष्णु का दिन होता है

गुरुवार के दिन जन्मे लोगों का रहन -सहन उत्तम रहता है. इनका विचार भी अनुकूल रहता है, क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु के होने के कारण इस दिन का प्रभाव काफी अलग ही रहता है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण होते है सभी कार्य अपने मन के अनुकूल करते है. समय के पहले अपना कार्य पूर्ण करते है. इनको फुहड़पन पसंद नहीं होता है. अपने आप को अस्त -व्यस्त रखते है.

प्रेम संबंध के खोज में हमेशा रहते है

गुरुवार के दिन जन्मे लोग हमेशा एक दूसरे के प्रति वफादार होते है चुंबकीय आकर्षण शक्ति मजबूत होता है इनके मित्र समुदाय बहुत होते है .इनमे प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनता है इनके पास आए व्यक्ति के व्यक्तित्व के क्षणों को जांच लेते है. उनके आने का उद्देश्य को समझ लेते है. गृहस्थ जीवन भी अनुकूल होता है. विशेषकर राजनितिक में बहुत ही प्रखर होते है. अच्छे सलाहकार होते है. इनमे अनुशासन के साथ बहुत बेहतरीन जीवन जीने में कामयाब होते है .

गुरुवार के जन्म लेने वाले प्रभावशाली होते हैं

गुरुवार के दिन देव गुरु वृहस्पति का दिन होता है, जिससे यह दिन काफी प्रभावशील होता है, जिसके कारण गुरुवार के दिन जन्मे बालक बड़े अधिकारी होते है ,ललित तथा काला के प्रेमी होते है बड़े व्यापारी होते है. यदि आप स्त्री है आप दयालु, अच्छे चरित्र वाली इमानदार ,उदारमान ,आकर्षण और सद्गुण की खान है. आपकी कीमती गहनों और कीमती वस्त्रों में अधिक रूचि होती हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version