Aaj Ka Panchang : आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 26 जून के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
आषाढ शुक्लपक्ष पंचमी प्रात:-06:34 उपरांत षष्ठी सायं-04:27 उपरांत सप्तमी
श्रीशुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरीसन-1441-42
सुर्यास्त-06:47
सुर्योदय-05:13
सुर्योदय कालीन नक्षत्र-मधा उपरांत पूर्वाफाल्गुनी, वज्र-योग, वा-करण
सुर्योदय कालीन ग्रह विचार-सुर्य-मिथुन, चंद्रमा-सिंह, मंगल-मीन, बुध-मिथुन, गुरू-मकर, शुक्र-वृष, शनि-मकर, राहु-मिथुन, केतु-धनु
प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
शामः 04:30 से 06:00 तक चर
नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ
राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।।