11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Richest Temple In India: तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, सिद्धिविनायक समेत ये है भारत के 5 सबसे अमीर मंदिर, हर साल करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा, लाखों की संख्या में पहुंचते है भक्त

Top 5 Richest Temple In India, Earnings: देश भर के कई ऐसे मंदिर है जहां के दर्शन मात्र के लिए श्रद्धालु तरसते है. कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी मंदिर पहले ही बंद चल रहे है. बावजूद इसके कई इन मंदिरों अरबों-खरबों की संपत्ति है. कई मंदिर आए दिन चढ़ावा को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इन मंदिरों में दर्शन के लिए आए भक्त करोड़ों का दान हर साल करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारे में जो कमाई के मामले में आए दिन नए रिकॉर्ड बनाती हैं....

Top 5 Richest Temple In India, Earnings: देश भर के कई ऐसे मंदिर है जहां के दर्शन मात्र के लिए श्रद्धालु तरसते है. कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी मंदिर पहले ही बंद चल रहे है. बावजूद इसके कई इन मंदिरों अरबों-खरबों की संपत्ति है. कई मंदिर आए दिन चढ़ावा को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इन मंदिरों में दर्शन के लिए आए भक्त करोड़ों का दान हर साल करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारे में जो कमाई के मामले में आए दिन नए रिकॉर्ड बनाती हैं….

पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरुवंतपुरम (Padmanabhaswamy Temple Earnings)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पद्मनाभ स्वामी मंदिर, भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है जो केरल के तिरुवंतपुरम में स्थित है. इस मंदिर में भगवान महा विष्णु भगवान की सोने की बनी प्रतिमा स्थापित है. कहा जाता है कि केवल इसकी कीमत ही 500 करोड़ रुपये होगी. यहां कुल 6 तिजोरियां है जिसमें 20 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति पड़ी हुई है.

तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश (Tirupati Balaji Temple Earnings)

देश के सबसे प्रतिष्ठित व अमीर मंदिरों में से एक तिरुपति बालाजी की मंदिर भी है. जो आंध्र प्रदेश के तिरुमला में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर साल यहां करीब 650 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ता है. हालांकि, कोरोना काल के कारण इस मंदिर में प्रवेश वर्जित है.

Also Read: Shani Sade Sati: मकर के बाद इस राशि पर शुरू होगा शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण, जानें कितना होगा खतरनाक, किन मामलों में रहना होगा सावधान, क्या है उपाय
वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू (Vaishno Devi Temple Income)

लगभग हर हिंदू धर्म के लोगों की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में एक बार वैष्णो देवी की मंदिर जरूर जाए. दरअसल, माता रानी की यह मंदिर जम्मू में स्थित है. जहां साल भर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. टूर माय इंडिया डॉट कॉम की माने तो यहां हर साल 500 करोड़ से अधिक रुपए का चढ़ावा चढ़ता है.

Also Read: Budh Gochar 2021: इस तारीख को बुध का राशि परिवर्तन मिथुन में, बनेगा बुधादित्य योग, तुला, वृश्चिक, धनु समेत इन राशि वालों को करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की
साईं बाबा की शिरडी मंदिर, महाराष्ट्र (Shirdi Sai Baba Temple Earnings)

साईं बाबा की शिर्डी वाली मंदिर देश-विदेश में काफी प्राख्यात है. यहां श्रद्धालु हर साल करीब 480 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाते है. यह मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित है.

Also Read: July 2021 Vrat And Festival List: आषाढ़ मास आरंभ, बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल ग्रह का होगा इस माह राशि परिवर्त्तन, पड़ेंगे जगन्नाथ रथयात्रा, एकादशी से बकरीद तक कई व्रत-त्योहार
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई (Siddhivinayak Temple Income)

पूरा महाराष्ट्र व्यापक रूप से भगवान गणेश की पूजा के लिए जाना जाता है. मुंबई में सिद्धि विनायक की मंदिर देशभर में काफी प्रचलित है. बड़े से बड़े सेलिब्रिटी यहां मन्नतें मांगने आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 125 करोड़ रूपए का चढ़ावा इस मंदिर में हर साल चढ़ता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें