Vaishno Devi Yatra 2020: 5 महीने बाद 16 अगस्त से वैष्णो माता के दरबार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. अब वैष्णो माता के दरबार में पहुचने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है. माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर की बुकिंग सुविधा खुलते ही श्रद्धालु कटड़ा पहुंचना शुरू हो गए हैं. हेलीकॉप्टर में बैठ माता के भवन जाने वाले श्रद्धालुओं को सैनेटाइज करने के बाद पीपीई किट पहनाई जा रही है और उसके बाद उन्हें सांझी छत के लिए रवाना किया जा रहा है.
इसी तरह सांझी छत से कटड़ा आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना महामारी से बचाव के लिए इन नियमों का पालन करना पड़ेगा. इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दी है. बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं ने इन सेवाओं का लाभ उठाना भी शुरू कर दिया है. श्राइन बोर्ड ने प्रतिदिन देश के अन्य राज्यों से मात्र 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी थी, लेकिन अब देशभर से रोजाना 250 श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे.
5 महीने बंद रही यात्रा 16 अगस्त से फिर से शुरू हुई है. अब देश के दूसरे राज्यों से माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटों के भीतर कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य करने के बाद अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने उनके दर्शनों के कोटे में भी इजाफा कर दिया है. बोर्ड ने प्रतिदिन 2000 श्रद्धालुओं को मां के दर्शनों की इजाज दी है, इनमें बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का कोटा मात्र 100 निर्धारित किया था, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 250 कर दी गई है.
ऑनलाइन वैष्णो देवी यात्रा पंजीकरण और हेलिकॉप्टर सेवा बुकिंग 5 सितंबर तक की जाएगी. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ के अनुसार श्रद्धालुओं ने इन ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना शुरू भी कर दिया है. कोविड महामारी को लेकर हर दिन बेहतर होती व्यवस्था के साथ बोर्ड व्यवस्था में बदलाव कर रहा है. श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर की बुकिंग और यात्रा पंजीकरण का कोटा निर्धारित किया गया है.
बोर्ड ने स्थानीय व्यापारियों व माता के भक्तों की अपील पर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करते हुए यह घोषणा की थी कि यदि वे 48 घंटों के भीतर करवाए गए कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट अपने साथ लेकर आते हैं तो भी उन्हें यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी जाएगी. उन्होंने यहां फिर से टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी.
News Posted by: Radheshyam Kushwaha