17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा है अगर सच्चा जीवन साथी तो वैलेंटाइन डे के दिन करें ये टोटके

Valentine Day 2025 Ke Totke: कई व्यक्तियों की कुंडली में प्रेम भाव की स्थिति कमजोर होती है, जिसके कारण उन्हें प्रेम में बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है. वैलेंटाइन डे के अवसर पर सच्चे प्रेम को प्राप्त करने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपायों का प्रयोग किया जा सकता है.

Valentine Day 2025 ke Upay: फरवरी का माह प्रेमी जोड़ों को समर्पित होता है. इस महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे के दिन लोग अपने प्यार का इजहार अपने जीवनसाथी के रूप मे करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सच्चा प्यार और अच्छा जीवन साथी पाने के कई ज्योतिष उपाय बताए है. जैसे की कुंडली में प्रेम भाव की स्थिति कमजोर या आपके साथ आपके साथी का प्रेम प्रसंग संबंध नहीं बन रहे हों नहीं तो जिसकी वजह से प्यार में बार-बार नाकामी ही मिलता है.

वैलेंटाइन डे के दिन आजमाएं यह टोटके, जानें यहां

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में स्थित पंचम भाव प्रेम प्रसंग से संबंधित होता है. अगर ये भाव किसी क्रूर ग्रह से दोषित हो या कमजोर हो तो आपको अपने प्रेम के जोड़ें में हर बार ठुकराओ का सामना करना पड़ता है.ज्योतिष के माने तो प्रेम का नैसर्गिक कारक ग्रह शुक्र होता है. जिसे सच्चा प्यार या जीवनसाथी पाने के लिए कुंडली में शुक्र ग्रह दोष को प्रबल करना होगा.

पलाश के फूलों से करें ये उपाय, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

इस दिन विधि-विधान और पूरी श्रद्धा से भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना करना चाहिए, पूजन विधि के बाद ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र का तीन माला जप अवश्य करें ऐसा माना जाता है की इसे आपका सच्चा प्यार मिलता है.

वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्रेमी को काले रंग का उपहार-भेंट नहीं देना चाहिए, आप जिसे पसंद प्यार करते हो, उसे इस दिन लाल, गुलाबी और पीले रंग की चीजों का गिफ्ट देना चाहिए लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है.

लड़कियों को इस दिन हाथों में हरी चूड़ियां और पीले या लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो आपके प्रेमी से आपका अनबन्ध होता रहेगा इसकी शांति के लिए सर्पदोष पूजा पाठ उपाय करें, जन्मपत्री में मंगल दोष की मुक्ति के भी उपाय करवाना चाहिए.

इस दिन को मां दुर्गा की पूजा आराधना किया जाता है और उनकी प्रतिमा पर लाल रंग का ध्वज या चुनरी का चढ़ावा अवश्य चढ़ाएं. ये उपाय को करने से आपके मनचाहे प्यार मिलेगा और इस दिन पूरे विधिपूर्वक आरधना करने के साथ साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने भी आपके प्रेम के लिए शुभ होता है.

पवित्र प्रेम की प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण और राधा रानी की प्रेममय तस्वीर का ध्यान करते हुए,इस दिन इन मंत्रो का जप करते रहें ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः. तत्पश्चात इस मंत्र के जाप के बाद भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के तस्वीर के ऊपर पंचमतृ छिड़कें साथ हीॐ द्रां, द्रीं, द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का विधिनुसार पूरी श्रद्धा से जाप करते रहें. इससे आपका खोया हुआ प्रेमी-प्रेमिका मिल जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें