18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Dosh: वास्तु दोष और राहु दोष से आप परेशान है तो करें ये आसान उपाय, सभी प्रकार के कष्ट होंगे दूर

Vastu Dosh: मच्छमणि एक दुर्लभ रत्न है. राहु ग्रह की पीड़ा को शांत करने के लिए इस मणि से बेहतर कोई और मणि नहीं है. इस मणि को धारण करने पर सभी प्रकार के तनावों से मुक्ति मिलती है. वहीं राहु ग्रह की पीड़ा को शांत करती है.

Vastu Dosh: मच्छमणि एक दुर्लभ रत्न है. राहु ग्रह की पीड़ा को शांत करने के लिए इस मणि से बेहतर कोई और मणि नहीं है. इस मणि को धारण करने पर सभी प्रकार के तनावों से मुक्ति मिलती है. वहीं राहु ग्रह की पीड़ा को शांत करती है. इस मणि के बारें में लोगों को अधिक जानकारी न होने के कारण यह अधिक प्रचलन में नहीं आ सका.

व्यक्ति के जीवन में कई बार धन-संपत्ति, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में दिक्कते आती हैं, ऐसे में अपनी इच्छाओं की पूर्ति और उत्तम स्वास्थ्य के लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं मच्छमणि. अगर जीवन से हताश या निराश हैं तो, इस मणि को जरुर धारण करें. आइए जानते है ज्योतिष और रत्न विशेषज्ञ संजीत कुमार मिश्रा से मच्छमणि का प्रयोग करने की पूरी जानकारी और इसका फायदा…

मच्छमणि का प्रयोग कैसे करें

राहु की महादशा आंतर दशा चल रही हो तो रात को एक कटोरे में मणि रख कर उस पर समुद्री नमक से भरें. सुबह मणि को कच्चे दुध एवं गंगा जल से धो कर कलाई पर बांध लें, गायमाता को गुड़ एवं रोटी खिलायें, यदि हो सके तो मछली को दाना खिलायें.

कुंडली मे राहु गृह जन्मपत्री मे राहु गृह गोचर या दशा मे पीड़ित होने पर व्यक्ति की मतिभ्रम, छल-कपट, झूठ बोलना, चोरी, तामसिक भोजन, ज्यादा नशा करना, षड्यंत्र, छिपे शत्रु, अनैतिक कर्म, आलस्य, नकारात्मक सोच व टोने टोटका, तंत्र मंत्र से पीड़ित होता है. ऐसे व्यक्ति को मच्छ मणि हाथो या गले मे बुधवार को मंत्र जाप कर धारण करनी चाहिए.

काला जादू (ब्लैक मेजिक) जन्मपत्री में अशुभ योग, नजर दोष, व्यापार में रूकावट ईत्यादि के लिए रात को गंगा जल में रखे,सुबह को कच्चा दूध, शहद, घी और दहि के मिश्रण में रखें, गंगाजल से धोकर हनुमानजी के चरणों का सिंदुर से मस्तिष्क पर तिलक करें एवं ऊ हनुमंते नम: का 108 बार मंत्र जाप करें एवं धारण करें.

वास्तु दोष निवारण के लिए रात को कच्चे दूध में डुबो कर रखें, सुबह गंगा जल से धोकर शिवलिंग पर रखकर दुध एवं जल का अभिषेक करें, घरके मुख्य द्वार पर टांग दे.

जब भी हमे या बच्चों को घर के किसी कमरे या कोने मे अनजान वस्तु/छाया का अहसास हो, तो वहां पर कांच के बर्तन मे दो मच्छ मणि पानी मे रखने से नरात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कुछ ही मिनटों मे हो जाएगा.

किडनी रोग, पेट रोग, निराशा, राहु गृह के शुभ प्रभाव बढ़ाने के लिए, काल सर्प दोष, केमद्रुम दोष, ग्रहण दोष, गुरु चांडाल दोष, नारात्मक जिद्दीपन, शरीर मे थकावट, नजर दोष, ऊपरी बाधा व व्यापार बंधन के लिए मच्छ मणि को साबुत नमक के पानी मे भिगो कर राहु मंत्र (ॐ रां राहवे नमः) से 108 बार अभिमंत्रित कर धारण करना चाहिए.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष और रत्न विशेषज्ञ

मोबाइल नंबर 8080426594-9545290847

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें