Vastu Good Luck Sign: अगर घर में आए ये पक्षी, तो क्या खुलेगें किस्मत के ताले, जानें यहां

vastu good luck sign : वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पक्षियों का घर में आना आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. तोता, उल्लू, कौआ, गौरैया और मुर्गा घर में आकर मां लक्ष्मी की कृपा, धन लाभ और खुशियों का संकेत देते हैं. ये पक्षी अटके हुए कामों को पूरा करने, बाधाएं दूर करने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करते हैं.

By Gitanjali Mishra | January 24, 2025 6:30 AM
an image

Vastu Good Luck Sign: वस्तु शास्त्र के अनुसार,अगर आपके घर में दिखे ये पक्षी तो जल्द ही मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली आपका बंद किस्मत भी खुल जाती है. वहीं अगर ये पक्षी घर के आस-पास भी दिखती है तो इसका संकेत शुभ होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर घर में ये पक्षी आ जाते हैं, तो बड़े-बड़े अटके हुए काम पूरे हो जाते हैं. वहीं घर में धन की समस्या भी दूर हो जाती है. कुल मिलाकर कहा जाए तो ये पक्षी बंद किस्मत को खोल देते हैं.

जानें किन 5 पक्षियों का घर आना हो सकता है शुभ

तोता: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में अचानक तोता आकर बैठ जाता है, तो माना जाता है कि आपको जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है. माना जाता है कि तोता घर पर आए तो इससे आप पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है. वहीं तोते का संबंध भगवान कुबेर से माना जाता है. ये प्रभु कामदेव का वाहन भी है, इसलिए इसका आना आपकी लव लाइफ को भी खुशहाल बनाता है, साथ ही आपके व्यापार में वृद्धि होता है.

वास्तु शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रोज सुबह उठकर जरूर करें ये काम, मिलेगी मनचाही मुराद

उल्लू: वास्तु शास्त्र में उल्लू को भी बहुत शुभ बताया गया है. उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. यदि आपके घर में या घर के आस-पास उल्लू दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपके साथ बहुत जल्द कुछ शुभ कार्य होने वाला है.

कौआ:वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपको घर में कौआ आ जाए ,तो इसे भी शुभ माना जाता है. कौवे का आने का मतलब आपका कोई खास आने वाला होता है.

गौरैया: वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके घर में कहीं से आकर गौरैया चिड़िया ने घोंसला बना लिया है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में जल्द ही खुशियां आने वाली है. चिड़िया का आना बाधा टलने का संकेत माना जाता है साथ ही शुभ समाचार सुने को मिलता है.

मुर्गे: यदि आपके घर के आसपास या आपके घर पर मुर्गे की आवाज सुनाई देती है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी पुराने मित्रों से मुलाकात का संयोग बनता है.

Exit mobile version