22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips For Kitchen: अपने किचन को वास्तु के अनुसार सजाएं, घर में आएगी खुशहाली और समृद्धि

Vastu Tips For Kitchen: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व है। इस शास्त्र में घर के भीतर वस्तुओं को व्यवस्थित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यह विश्वास किया जाता है कि वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का पालन करने से घर में सुख और समृद्धि का संचार होता है. आइए जानें किचन में वास्तु के अनुसार किस जगह पर स्टोव और चूल्हा समेत अन्य चीजों को रखना चाहिए.

Vastu Tips For Kitchen: वास्तुशास्त्र, आपके घर के हर कोने में सकारात्मक ऊर्जा और संतुलन लाने की कला है.किचन को घर का दिल कहा जाता है और यह आपके परिवार की सेहत और समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.यदि आप अपने किचन को वास्तु के अनुसार से सही तरीके से सजाते हैं, तो न केवल आपके घर में समृद्धि आएगी, बल्कि आपके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा.जानिए किचन के लिए कुछ आसान और असरदार वास्तु टिप्स.

किचन के लिए सबसे अच्छा स्थान

दक्षिण-पूर्व दिशा: वास्तु के अनुसार, किचन के लिए सबसे उपयुक्त दिशा दक्षिण-पूर्व है.यह दिशा अग्नि (आग) तत्व से संबंधित है, जो किचन के काम के साथ पूरी तरह मेल खाती है.यहां किचन बनाए जाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Vivah Panchami 2024: इस दिन है विवाह पंचमी, जानें जुड़ी धार्मिक मान्यताएं और पूजा विधि

उत्तर-पश्चिम दिशा: अगर दक्षिण-पूर्व में किचन बनाने का स्थान नहीं है, तो उत्तर-पश्चिम दिशा भी दूसरी सबसे बेहतरीन विकल्प है.यहां किचन बनाने से घर में स्वास्थ्य और सुख-शांति बनी रहती है.

किचन की सजावट और लेआउट

चूल्हा और स्टोव: किचन में चूल्हा (स्टोव) को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें.किचन बनाते वक्त ध्यान रखें कि खाना बनाते वक्त आप हमेशा पूर्व की ओर मुंह करके खड़ा हों, क्योंकि यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा और अच्छे स्वास्थ्य को आकर्षित करती है.यदि पूर्व की ओर नहीं मुंह कर सकते, तो उत्तर की दिशा में मुंह करके भी खाना बना सकते हैं.

सिंक: किचन का सिंक हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.इससे पानी और अग्नि तत्व के बीच संतुलन बना रहता है और दोनों तत्व एक-दूसरे से टकराते नहीं हैं.

स्टोरेज: भारी सामान और अनाज को हमेशा किचन की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें.इससे ऊर्जा का संतुलन बना रहता है और घर में स्थिरता बनी रहती है.

फ्रिज: फ्रिज को किचन की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है, लेकिन अगर जगह की कमी हो तो इसे उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रखा जा सकता है.

रंग और लाइटिंग

रंग: किचन की दीवारों के लिए हल्के और ऊर्जा से भरपूर रंग जैसे पीला, नारंगी या हरा सबसे अच्छे होते हैं.ये रंग घर में ताजगी और खुशी लाते हैं.अंधेरे रंगों से बचें, क्योंकि ये किचन को भारी और उदास बना सकते हैं.

प्राकृतिक रोशनी: किचन में पर्याप्त रोशनी का होना जरूरी है.कोशिश करें कि किचन में प्राकृतिक रोशनी आए, जैसे बड़ी खिड़कियां या छत से रोशनी.अगर कृत्रिम रोशनी की जरूरत हो, तो सफेद बत्तियों का उपयोग करें, ताकि किचन हमेशा ऊर्जा से भरा रहे.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें