Loading election data...

Money Plant Upay: मनी प्लांट लगाते समय ना करें ये गलती, आ सकता है आर्थिक संकट

Vastu Tips: घर में मनी प्लांट लगाना शुभ होता है. यहां जानें मनी प्लांट से जुड़ी कुछ बातें जो आपको ध्यान रखना चाहिए.

By Shaurya Punj | September 19, 2024 10:57 AM
an image

Vastu Tips, Money Plant Upay: मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है. इसका उल्लेख वास्तु शास्त्र में भी किया गया है. यह अपने साथ आर्थिक चरित्र और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. यदि पौधे की पत्तियां पीली या सूखी हो जाएँ तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए. अन्यथा यह पौधा आर्थिक दरिद्रता का कारण भी बन सकता है. आज मैं आपको बताऊंगा कि घर में मनी प्लांट लगाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यहां जानें बेहतर आर्थिक स्थिति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए मनी प्लांट को घर में हमेशा सही दिशा और साफ जगह पर रखना चाहिए. इस बात पर भी विशेष ध्यान दें कि इस पौधे की टेंड्रिल्स जमीन को न छूएं. वैसा ही बनो इसे प्रतिकूल माना जाता है.

आपके घर में लगा मनी प्लांट किसी तीसरे पक्ष को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता. इससे आपके जीवन में आर्थिक उथल-पुथल हो सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशा भगवान गणेश की मानी जाती है. मनी प्लांट को शुक्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इसका प्रयोग केवल शुक्रवार के दिन ही घर में करना चाहिए. लेकिन शुक्रवार के दिन भूलकर भी इस पौधे को नहीं काटना चाहिए. परिणामस्वरूप आपको आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी.

मनी प्लांट के कई फायदे हैं

मनी प्लांट हवा से फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे विषैले तत्वों को सोख लेता है. इससे वायु गुणवत्ता में सुधार होता है. इस पौधे को कम देखभाल और रख-रखाव की आवश्यकता होती है.

मनी प्लांट किसी भी कमरे को खूबसूरती से सजाने में मदद करते हैं. इंटीरियर को ताजगी का एहसास देता है. इसके अतिरिक्त, मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है और इसे किसी भी आकार या आकार के गमले में उगाया जा सकता है.

यह पौधा नमी बरकरार रखता है. गर्मियों में यह हवा को ठंडा करता है और आपके कमरे में एक सुखद वातावरण बनाता है. हरियाली और प्राकृतिक तत्व मन की शांति और उत्साह को बढ़ावा देते हैं.


जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version