धनवान और सुखी लोग घर पर जरूर रखते हैं मां लक्ष्मी से जुड़ी ये पांच चीजें
Vastu Tips: कई बार अत्यधिक प्रयास करने के बावजूद भी घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता. परिवार में हमेशा आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं. यदि आपके घर में भी धन से संबंधित समस्याएं हैं, तो आज ही इन वस्तुओं को अपने घर में स्थापित करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये वस्तुएं अत्यंत शुभ मानी जाती हैं. वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार, इन वस्तुओं को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं धन को आकर्षित करने वाली वस्तुओं के बारे में.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार माने तो जिस घर में वास्तु दोष होने से परिवार मे सुख-समृद्धि ,आर्थिक तंगी और बीमारियां का वास हो जाता है. वहा वास्तु शास्त्र के सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है.कहा जाता है की वास्तु के अनुसार घर में चांदी या तांबे के धातु के कछुए को रखने से पैसे की तंगी दूर होती है और बाधित कार्यों भी पूर्ण हो जाते हैं.साथ ही परिवार के सभी लोग के व्यवसाय मे तरक्की भी करते हैं. वास्तु शास्त्र में मान्यता है कि मां लक्ष्मी से जुड़ी चीजों को रखने से घर से कलेश भी दूर होता है, और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
मां लक्ष्मी से जुड़ी इन पांच चीजों को रखना होगा शुभ
कौड़ियां
शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को कौड़ी अति प्रिय होती है. ऐसे में पांच कौड़ियों को लेकर हल्दी और चंदन का तिलक लगा कर लाल रंग के कपड़े मे रख दें. वहीं उन कौड़ियों को मां लक्ष्मी की मूर्ति के पास उसे रखना चाहिए. ज्योतिषों के अनुसार, कौड़ी मंदिर में रखने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके परिवार पर बरसती रहती है.
अगर ब्रह्म मुहूर्त में दिख गए ये सपने, तो हो धन लाभ के हैं संकेत
कुबेर जी की मूर्ति
शास्त्रों के मुताबिक कुबेर को भगवान को धन का देवता कहा जाता है.वास्तु शास्त्र के मान्यता अनुसार, घर में भगवान कुबेर की प्रतिमा रखने से धन की तंगी कभी नहीं होती है.साथ ही घर में मां लक्ष्मी जी का भी निवास बना रहता है.वहीं इसके अलावा कुबेर यंत्र से परिवार में सकारात्मकता का भी भाव बनता है.
पिरामिड
ज्योतिष कहते है कि वास्तु पिरामिड घर को खतरों और बुरी नजर से दूर रखने में सहायक होता है, ऐसा माना जाता है कि अगर यह पिरामिड क्रिस्टल ,या फिर तांबे के ,किसी और धातु का होता है, तो आर्थिक स्थिति पर भी इसका शुभफलदायक असर पड़ता है,साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में संपन्नता बने के योग होते है.
श्री यंत्र
अगर आप अपने घर में श्री यंत्र रखते है तो, ये आपके जीवन में सौभाग्य और यश की प्राप्ति प्रदान करता है.शास्त्रों में मानते हैं कि श्री यंत्र का संबंध लक्ष्मी जी से होता है. इसलिए धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनके आशीर्वाद के लिए मंदिर में श्री यंत्र को स्थापित जरूर करें.साथ ही ध्यान रखें कि इसे ईशान कोण दिशा की ओर में स्थापित करना शुभ होता है.
नारियल
वास्तु के अनुसार पूजा घर में श्रीफल का रखना शुभ मंगलकारी माना जाता है. इसे रखने से धन आगमन के मार्ग सरलता से खुल जाते हैं और साथ ही आर्थिक वृद्धि में भी बदलाव होता है.ऐसी मान्यता है कि घर में इसे रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है.