चोरी कर मनी प्लांट लगाना सही है या नहीं, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. यह माना जाता है कि यदि इस पौधे को उचित दिशा और नियमों के अनुसार लगाया जाए, तो इससे शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. आइए, मनी प्लांट से संबंधित वास्तु नियमों के बारे में जानें.

By Shaurya Punj | January 4, 2025 6:10 PM
an image

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को अत्यंत शुभ माना जाता है. यह मान्यता है कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है, वहां धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. हालांकि, यदि मनी प्लांट से संबंधित कुछ नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तो इससे आपको गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि मनी प्लांट का पौधा लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. साथ ही, यह भी चर्चा करेंगे कि क्या चोरी करके मनी प्लांट का पौधा लगाना उचित है या नहीं.

मनी प्लांट के संबंध में मान्यता

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट अत्यंत शुभ माना जाता है. जिस निवास में मनी प्लांट होता है, वहां धन की कमी नहीं होती. मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. चैतन्य मलतारे का यह भी कहना है कि यह धारणा गलत है कि मनी प्लांट को चोरी करके लगाना शुभ होता है. आप मनी प्लांट का पौधा खरीदकर भी लगा सकते हैं.

Hast Rekha Shastra: क्या संकेत देती हैं आपके हाथ की रेखाएं, यहां से जानें

मनी प्लांट लगाने का सही तरीका क्या है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर में लगाने का सबसे उचित तरीका नर्सरी से खरीदकर लगाना है. इस सिद्धांत के अनुसार, खरीदा गया मनी प्लांट घर में लगाने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है.

मनी प्लांट से जुड़ी मान्यताएं

  • मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से वित्तीय समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • यदि घर में लगा मनी प्लांट तेजी से बढ़ रहा है, तो इसे जमीन से छूने नहीं देना चाहिए. मनी प्लांट की लताओं को रस्सी के माध्यम से ऊपर ही रखना चाहिए. यदि मनी प्लांट जमीन से छूता है, तो इसे देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है.
  • वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए. यदि मनी प्लांट सूखने लगे, तो इसे दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है.
Exit mobile version