Vat Savirti Vrat 2024 Upaay: वट सावित्री व्रत के दिन करें ये उपाय, सुखी वैवाहिक जीवन होगा सुखमय

Vat Savirti Vrat 2024 Upaay: वट सावित्री व्रत पर कुछ उपायों को करने से वैवाहिक जीवन सुखी रह सकता है.

By Shaurya Punj | May 27, 2024 11:03 AM

Vat Savirti Vrat 2024 Upaay: हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन पतिव्रता सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस प्राप्त किए थे. इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और विवाहित जीवन सुखमय होता है. इस वर्ष वट सावित्री व्रत 6 जून, 2024 को गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. वट सावित्री व्रत का दिन आप कुछ उपाय कर अपने जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं.

वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि के उपाय

यदि आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां हैं, तो वट सावित्री व्रत के दिन पति-पत्नी एक साथ व्रत रखें और एक-दूसरे को वरमाला पहनाएं.

Forehead Lines: माथे पर बने शुक्र की रेखा तो जीवन पर पड़ता है ये प्रभाव

वट सावित्री व्रत के दिन नजर उतारने के उपाय

एक कटोरे में पानी, काला सरसों, लाल मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इस मिश्रण से सावित्री और सत्यवान की प्रतिमाओं को धोएं. फिर इस मिश्रण से अपने और अपने परिवार के सदस्यों के ऊपर सात बार उल्टा घुमाकर नजर उतारें. बाद में इस मिश्रण को किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.

ग्रह दोष से मुक्ति के उपाय

यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है, तो वट सावित्री व्रत के दिन उस ग्रह से संबंधित रंग का वस्त्र पहनें और उस ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें.

वट सावित्री व्रत पूजा विधि

सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. भगवान सत्यवान और सावित्री की प्रतिमा के समक्ष व्रत का संकल्प लें. एक बरगद के पेड़ के नीचे सावित्री और सत्यवान की प्रतिमा स्थापित करें. पेड़ को जल, दूध, घी, शहद और फूल अर्पित करें. पेड़ की परिक्रमा करें और मंत्रों का जाप करें. वट सावित्री व्रत की कथा का श्रवण करें. एक दीपक जलाकर उसे पूरे दिन के लिए रखें. पूरे दिन निर्जला व्रत रखें और केवल सूर्यास्त के बाद ही भोजन ग्रहण करें.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version