Loading election data...

मेष में गोचर हुए शुक्र, …जानें कौन होगा मालामाल-कौन बेहाल, कॅरियर व लव लाइफ पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

पटना : 28 फरवरी की रात को एक बजकर 32 मिनट पर शुक्र अपनी उच्च राशि मीन से निकल कर मंगल की राशि मेष में प्रवेश कर चुके हैं. 28 मार्च तक वह इसी राशि में संचार करेंगे. इस दौरान शुक्र का गुरु, केतु और मंगल से नवम पंचम योग बना रहेगा. ऐसे में आपकी […]

By Kaushal Kishor | February 29, 2020 6:44 PM

पटना : 28 फरवरी की रात को एक बजकर 32 मिनट पर शुक्र अपनी उच्च राशि मीन से निकल कर मंगल की राशि मेष में प्रवेश कर चुके हैं. 28 मार्च तक वह इसी राशि में संचार करेंगे. इस दौरान शुक्र का गुरु, केतु और मंगल से नवम पंचम योग बना रहेगा. ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति, लव लाइफ और कॅरियर पर ऐसा रहेगा प्रभाव…

मेष : राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर पहले भाव में हो रहा है. शुक्र की आपकी राशि में आने से आपके कार्य में वृद्धि होगी और प्रसन्नता भी मिलेगी. मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. आप ज्यादा खर्च भौतिक वस्तुओं को खरीदने में करेंगे. वहीं, इस समय में आपका खर्च जीवनसाथी पर भी अधिक हो सकता है. साथ ही आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी को धोखा भी दे सकते हैं, तो शुक्र के बुरे प्रभावों से बचने के लिए शुक्र के इन शुभ फलों को और भी अधिक बढ़ाने के लिए आपको शुक्रवार के दिन चावल की खीर बनाकर माता को भोग लगाकर खुद भी खाना चाहिए.

वृषभ : राशि के लिए शुक्र का गोचर दूसरे भाव में हो रहा है. द्वादश शुक्र होने से आपके खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. अनावश्यक कार्य करने पड़ सकते हैं. धन की कमी हो सकती है. वहीं, परिवार में किसी का विवाह भी हो सकता है. इस समय में आपको अपने ससुराल वालों से कोई लाभ भी हो सकता है. शुक्र के इन शुभ फलों को और भी अधिक बढ़ाने के लिए आपको शुक्रवार से शुरू करके माता महालक्ष्मी के मंत्र ‘ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ का जाप करना चाहिए. देखा जाए, तो शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए लाभदायक ही रहेगा.

मिथुन : मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है. इस राशि के लिए शुक्र एकादश रहेगा. आय में वृद्धि के योग हैं. सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरी करनेवालों के समय पक्ष का रहेगा. शुक्र के इस गोचर के कारण आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. वहीं, दूसरी और इस समय में आपके छोटे भाई बहनों को भी लाभ हो सकता है. यदि आपका कोई काम बार-बार आकर रुक रहा था, तो वह भी इस समय में पूरा हो जाएगा. आपको प्रतिदिन छोटी कन्याओं के चरण छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए और उन्हें सफेद मिठाई शुक्रवार को बांटना चाहिए. वैसे शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ ही रहेगा.

कर्क : राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर चतुर्थ भाव में हो रहा है. इससे आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. भाग्य का साथ मिल सकता है. मित्रों का सहयोग मिल सकता है. इस समय में किया गया निवेश इन्हें और भी अधिक लाभ दे सकता है. वहीं, यदि आप वाहन खरीदने के बारे में काफी समय से सोच रहे थे, तो आपका यह सपना इस समय काल में पूरा हो जाएगा. शुक्र के शुभफलों को और भी अधिक बढ़ाने के लिए आपको उपाय के तौर पर केले के पेड़ पर चने की दाल और गुड़ अर्पित करना चाहिए. आपके लिए शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ है.

सिंह : राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर पांचवें भाव में होने जा रहा है. नए संपर्क बनेंगे. आय में वृद्धि में होगी. शुक्र के इस गोचर के कारण आपके प्रेम संबंधों में सुधार होगा. यदि आप सिंगल हैं, तो इस समय में आपको कोई साथी भी मिल सकता है. परिवार में इस समय छोटे बच्चों को मौसमी बीमारी भी हो सकती है. शुक्र के शुभफलों को प्राप्त करने के लिए उपाय के रूप में गाय की पूजा उसे हरा चारा खिलाएं.

Next Article

Exit mobile version