Vinayak Chaturthi March 2021, Date, Time, Ganesh Puja Vidhi, Vrat Katha, Shubh Muhurat: हिंदू पंचांग के मुताबिक 17 मार्च, बुधवार को विनायक चतुर्थी पड़ रही है. यह दिन पूरी तरह से भगवान गणेश को समर्पित होता है. आपको बता दें कि हर महीने दो चतुर्थी पड़ती है. शुक्लपक्ष के बाद आने वाली चतुर्थी को ही विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि वे विधि-विधान से पूजा करने वाले भक्तों के सारे संकट हर लेते है. ऐसे में आइये जानते है इस चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, महत्व व मान्यताएं..
-
फाल्गुन मास की शुक्ल चतुर्थी तिथि आरंभ: 16 मार्च 08 बजकर 58 मिनट से शुरू
-
फाल्गुन मास की शुक्ल चतुर्थी तिथि समाप्त: 17 मार्च 11 बजकर 28 मिनट तक
-
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त: 17 मार्च 2021 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक
-
पूजा मुहूर्त की अवधि: 02 घंटे 24 मिनट
-
ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि की वृद्धि होती है.
-
साथ ही साथ सुख-समृद्धि और सौभाग्य व संतान की प्राप्ति के लिए भी गणेश जी की पूजा की जाती है.
-
इसके अलावा इन्हें विघ्नहर्ता के रूप में भी जाना जाता है जो भक्तों के बाधाओं को दूर करते है
Also Read: Kharmas/Malmas 2021: खरमास में मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर राशि के जातक करियर-व्यापार को लेकर रहें सावधान, भूल कर भी न करें ये काम
-
विनायक चतुर्थी की प्रात: जल्दी उठें और स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहन लें
-
श्री गणेश की मूर्ति या प्रतिमा को स्थापित करें और पूजा या व्रत का संकल्प लें
-
अब भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजा करें
-
फिर नियम पूर्वक पूरे दिन व्रत रखें
-
शाम को सूर्यास्त के पहले नहा लें फिर श्री गणेश की पूजा-अर्चना शुरू करें
-
रात में चंद्र दर्शन करके उन्हें अर्घ्य दें और पूजा भी करें
-
इसके बाद फल और प्रसाद ग्रहण करके व्रत तोड़ें
Posted By: Sumit Kumar Verma