Vinayak Chaturthi 2025: आज मनाया जा रहा है पौष विनायक चतुर्थी, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

Vinayak Chaturthi 2025: अंग्रेजी नववर्ष 2025 का आगमन हो चुका है. नए वर्ष की शुरुआत में विनायक चतुर्थी का शुभ संयोग उपस्थित है. 3 जनवरी 2024 को वर्ष 2025 के पहले पौष माह की विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. गणपति की अनंत भक्ति और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए हर महीने के शुद्ध और वैध पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणपति पूजन किया जाता है. प्रत्येक माह की शुद्ध चतुर्थी को 'विनायक चतुर्थी' के नाम से जाना जाता है.

By Shaurya Punj | January 3, 2025 6:00 AM

Vinayak Chaturthi 2025:  हिन्दू पंचांग के अनुसार, नव वर्ष 2025 में पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी कहा जाता है, आज 3 जनवरी, शुक्रवार को मनाई जा रही है. इस बार की चतुर्थी का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन शुक्रवार का विशेष संयोग बन रहा है, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह दिन अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा.

पौष विनायक चतुर्थी 2025 का मुहूर्त

  • पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 3 जनवरी, शुक्रवार को 01:08 ए.एम. से प्रारंभ होगी. यह तिथि 3 जनवरी को ही रात 11:39 मिनट पर समाप्त होगी.
  • गणेश पूजा का समय – सुबह 11:24 से दोपहर 1:28 तक है. इस दिन चंद्रमा के दर्शन करना निषिद्ध है. चंद्रोदय इस दिन सुबह 09:54 पर होगा.

पौष विनायक चतुर्थी 2025 पूजा की विधि

वैनायकी चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालु प्रात: काल स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लेते हैं. भगवान गणेश की मूर्ति या चित्र के समक्ष दीप जलाकर पूजा की जाती है. इस पूजा में दूर्वा, मोदक, पुष्प, चंदन और गंध का उपयोग किया जाता है. वैनायकी चतुर्थी का व्रत रखने से भगवान गणेश की कृपा से श्रद्धालुओं को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. यह व्रत मानसिक शांति और आत्मबल की प्राप्ति में सहायक होता है.

पौष पुत्रदा एकादशी पर बन रहा है शुभ योग, जानें मुहूर्त और महत्व

पौष विनायक चतुर्थी 2025 पूजा मंत्र

 इस दिन ॐ गण गणपतये नम: मंत्र का जाप करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.

इसलिए मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, यहां से जानें ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता

Next Article

Exit mobile version