Vivah Ke Upay: कन्या के विवाह में हो रही है परेशानी, करें यह उपाय, जल्द होगा विवाह
Vivah Ke Upay: यदि किसी कन्या के विवाह में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, तो सबसे पहले उनकी कुंडली का परीक्षण कराना अत्यंत आवश्यक है. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी कुंडली में कोई अशुभ ग्रह की महादशा तो नहीं चल रही है. ग्रहों की स्थिति के अनुसार ही विवाह का आयोजन किया जा सकता है. कभी-कभी ग्रहों की अनुकूलता के अभाव के कारण कन्या के विवाह में विलंब होता है.
Vivah Ke Upay: विवाह का समय चल रहा है सभी माता-पिता अपने बच्चे का विवाह समय से करने का प्रयास करते हैं. कई बार देखा जाता है, विवाह के लिए माता -पिता एक दूसरे से अपने पुत्री का विवाह के लेकर चर्चा करते हैं. कई बार ऐसा होता है कन्या के विवाह कहीं ठीक हो जाता है, लेकिन विवाह लगकर टूट जाता है, जिससे वे काफी चिंतित रहते हैं. कई लोग यह समझते है लड़का या लड़की के विवाह के एक ग्रह ही कारक होते है ऐसा नहीं है.
लड़की के विवाह के उपाय
कन्या के विवाह में कुछ ऐसे ग्रह होते है जो विवाह के लिए शुभ कारक होते हैं, ऐसे में सभी लोग के मन में सिर्फ विवाह को लेकर देवगुरु वृहस्पति को मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार लड़की का विवाह कब तय होगा, इसके लिए आपको कुछ विशेष उपाय बता रहे हैं. जो इस उपाय को करने से लड़की का विवाह जल्द हो जाता है.
Mulank 9 Rashifal 2025: नए साल 2025 में मूलांक 09 वाले के किस्मत के सितारे चमकेंगे, भाग्य देगा साथ
जन्मकुंडली के अनुसार कन्या के विवाह का योग
अगर किसी कन्या का विवाह होने में परेशानी हो रहा है तो सबसे पहले उनका कुंडली का जांच करवाना बहुत जरुरी होता है. कहीं उनके कुंडली में अशुभ ग्रह का महादशा तो नहीं चल रही. ग्रहों की चाल के अनुसार उनके विवाह का आयोजन हो सकता है. कभी कभी ग्रह का अनुकूलता नहीं होने के कारण कन्या के विवाह में देर होता है.
धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
- किसी पुरुष राशि में हो तथा वृहस्पति केंद्र में विराजमान होने से कन्या का विवाह जल्द होती है.
- यदि कन्या की जन्मकुंडली के केंद्र भाव में शनि बैठ हैं, तो इसमें शनि की विषम संख्या का होना चाहिए, जैसे मेष मिथुन , सिंह ,तुला धनु ,मकर कुम्भ राशि का शनि होना चाहिए जल्द विवाह होता है.
- मेष ,मिथुन , सिंह ,तुला,धनु, मकर कुम्भ राशि का हो उसमे वृहस्पति लगन या ग्यारह भाव में विराजमान होने से जल्द विवाह होगा.
- कन्या के जन्मकुंडली में शुक्र या चंद्रमा दोनों बलि होने से कन्या का विवाह जल्द होता है.
- कन्या के कुंडली में सातवे भाव के स्वामी लग्नेश या चंद्रमा के साथ होने से विवाह जल्द होता है .
- कन्या के कुंडली में शुक्र या चंद्रमा पहले भाव में बैठा हो लग्नेश के साथ होने से विवाह जल्द होता है.
- विवाह का शुभ समय जब लग्नेश और सप्तमेश की युति होती है या एक दुसरे पर उनका दृष्टी बनता है एस अवस्था में विवाह जल्द होता है.
उपाय
- शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र पहने तथा सफेद चंदन का तिलक मस्तक पर लगाएं.
- कन्या के विवाह में परेशानी हो रहा है संध्या काल में अपने कुलदेवी को गाय के घी का दीपक जलाए, विवाह जल्द होता है.
- प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु का पूजन करे तथा चना दाल का दान करे इससे कन्या का विवाह जल्द होता है .
- दुर्गासप्तशी का पाठ करे तथा मां भगवती को लाल चुन्दरी चढ़ाए इससे कन्या का जल्द विवाह होता है.
- भगवन शंकर का पूजन करे उनका अभिषेक करे शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से कन्या के विवाह में विलंब नहीं होगा, जल्द विवाह होगा.
- भगवान गणेश के मंत्र का जाप करे तथा पिला रंग के वास्तु का भोग लगाएं विवाह में हो रही परेशानी दूर होता है जल्द विवाह होता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847