विवाह में हो रही देरी तो करें ये उपाय, जल्द बनेंगे योग

Radheshyam Kushwaha

logo_app

आज कल के समय में युवक-युवतियां का उच्च शिक्षा या अच्छा करियर बनाने के कारण विवाह में विलंब करते हैं, जिससे उनके माता पिता परेशान हो जाते हैं .

विवाह | social media

logo_app

विवाह में देरी का ये भी कारण

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार विवाह शीघ्र होना या देरी से आपकी कुंडली पर भी निर्भर करता है. अगर आपकी कुंडली में शीघ्र विवाह का योग है तो जल्द होगा, नहीं तो विवाह होने में कई बाधाएं उत्पन्न होंगी.

कुंडली में विवाह का योग है या नहीं | social media

logo_app

कुंडली में विवाह का योग है या नहीं

पुरुष हो या स्त्री हो अगर विवाह में देरी हो रही है तो हर गुरुवार के दिन जल में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए.

जल में हल्दी डालकर स्नान करें | social media

पहला उपाय

हर गुरुवार को गंगाजल में हल्दी डाल दे और आधा जल केले पर और आधा जल पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें.

केला का पौधा | social media

दूसरा उपाय

जल्दी विवाह हो इसके लिए हर गुरुवार विष्णु मंदिर की सफाई करनी चाहिए. ऐसा करने पर विवाह आने वाली अड़चने दूर होती है.

विष्णु मंदिर | social media

तीसरा उपाय

यदि जातक किसी भी पूर्णिमा पर वट वृक्ष की 108 परिक्रमा लगाता है तो जल्द ही उसकी विवाह संबंधी बाधा दूर होती है.

वट वृक्ष की पूजा | social media

चौथा उपाय

गुरुवार के दिन गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ा हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए. इसके साथ ही थोड़ा सा गुड़ व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाएं.

गाय | social media

पांचवां उपाय