Loading election data...

Vivah Muhurat 2021-22: जानें नवंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक शादी के लिए शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं

14 नवंबर को देवउठनी एकादशी से इस साल एक बार फिर शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हो गई हैं. जानें नवंबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक शादी के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं. बता दें कि इस साल 14 नवंबर 2021 को देवउठनी एकादशी से लेकर नवंबर के खत्‍म होने तक में ही विवाह के 9 शुभ मुहूर्त हैं.

By Anita Tanvi | November 18, 2021 2:24 PM
an image

शादी-विवाह, मुंडन जैसे विभिन्न शुभ कार्यों के लिए देवउठनी एकादशी (14 नवंबर 2021) से विवाह के मुहूर्त शुरू हो चुके हैं. देवउठनी एकादशी के दिन ही तुलसी – शालिग्राम विवाह भी रचाया जाता है. इसी दिन के साथ शादियों का सिलसिला शुरू हो जाता है. हिंदू धर्म में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त को बहुत अहमियत दी जाती है. जानें नवंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक के शादी के लिए शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं.

नवंबर 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त

नवंबर 2021 में शादी करने का पहला मुहूर्त 14 नवंबर 2021 को है. इसके बाद इसी महीने की 14,15,16,20,21,22,28,29 और 30 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे.

दिसंबर 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त

दिसंबर 2021 की 1,2,6,7,8,9,11 और 13 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त रहेंगे.

14 दिसंबर से मलमास के कारण फिर लगेगा शादियों पर ब्रेक

14 नवंबर 2021 से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हो रहे हैं लेकिन 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक फिर ये मलमास के कारण शादियों पर ब्रेक लग जाएगा. सनातन धर्म और ज्‍योतिष में मलमास के दौरान शादी समेत सभी शुभ कार्यों को वर्जित बताया गया है. 2022 में मलमास खत्‍म होते ही एक बार फिर से शादियां शुरू हो जाएंगी.

जनवरी 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी 2022 की 22,23,24 और 25 तारीख को शादी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे.

फरवरी 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

फरवरी 2022 की 5,6,7,9,10,11,12,18,19,20 और 22 तारीख को विवाह के लिए शुभ हैं.

मार्च 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

मार्च 2022 में विवाह के सिर्फ 2 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 4 और 9 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

अप्रैल 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

अप्रैल 2022 की 14, 15, 16, 17,19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

Exit mobile version