Vivah Muhurat 2024: इस साल इतने दिन बजेगी शहनाई, जानें शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

vivah muhurat 2024: 18 अप्रैल से लेकर तो 22 अप्रैल के बीच शादी विवाह के कई शुभ योग बन रहे हैं.इस समय में विवाह करना अत्यंत शुभ माना जाता है.

By Shaurya Punj | April 14, 2024 11:22 AM

Vivah Muhurat 2024: 14 तारीख से शुरू होने वाले खरमास के बाद विवाह के कार्य आरंभ होंगे. जानें साल 2024 में कब कब है शुभ विवाह मुहूर्त.

Vivah Muhurat 2024: शुरू हो रहे हैं शुभ विवाह मुहूर्त, जानिए पूरे साल कब-कब बनेंगे लग्न वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल ग्रहों की स्थिति शादी-विवाह के लिए अत्यंत शुभ है. 13 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद 14 अप्रैल से सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके साथ ही सभी तरह के मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे. पंचांग के अनुसार, अप्रैल में ही शादी-विवाह के लिए 9 शुभ मुहूर्त हैं. मई और जून में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा.

ज्योतिषियों के अनुसार, अप्रैल में निम्नलिखित तिथियों पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं

18 अप्रैल: सोमवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि
19 अप्रैल: मंगलवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि
20 अप्रैल: बुधवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि
21 अप्रैल: गुरुवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि
22 अप्रैल: शुक्रवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि
23 अप्रैल: शनिवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि
24 अप्रैल: रविवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि
25 अप्रैल: सोमवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि
26 अप्रैल: मंगलवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि

 मूलांक 4 वाले होते हैं कुछ ऐसे, इस मामले में होते हैं बहुत भाग्यशाली

29 अप्रैल से 5 जुलाई 2024 तक शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे

ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि शादी-विवाह के लिए शुक्र और गुरु ग्रहों की स्थिति शुभ होनी चाहिए. शुक्र ग्रह के अस्त होने से शादी-विवाह पर रोक लग जाती है. गुरु बृहस्पति भी मई में अस्त हो जाएंगे. दोनों ग्रहों के अस्त होने से शादी-विवाह संपन्न नहीं होता है. इसलिए इस महीने में शादी-विवाह करना अशुभ माना जाता है. इसके बाद, फिर पूरे साल में इन तिथियों पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे

जुलाई: 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 (कुल 7 दिन)
अक्टूबर: 3, 7, 17, 21, 23, 30 (कुल 6 दिन)
नवंबर: 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 (कुल 9 दिन)
दिसंबर: 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15 (कुल 10 दिन)

शुक्र ग्रह का अस्त क्यों माना जाता है अशुभ?

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य और वैभव का ग्रह माना जाता है. विवाह के समय शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होना शुभ माना जाता है. यदि शुक्र ग्रह अस्त होता है, तो इसका मतलब है कि वह अपनी शुभता नहीं बिखेर पाएगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version