Vivah Muhurat 2025: इस साल 69 दिन बजेंगी शादी की शहनाइयां, यहां पर देखें विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट
vivah shubh muhurat 2025: हिंदू धर्म में विवाह एक ऐसा मांगलिक कार्य होता है, जिसे सिर्फ शुभ मुहूर्त में करना अच्छा माना जाता है. इसलिए, शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों को करने के लिए खास मुहूर्त और तिथि निर्धारित की जाती है.
Vivah Muhurat 2025: नए साल में वैवाहिक और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की भरमार है. इन शुभ मुहूर्तों पर कई मांगलिक कार्य जैसे मुंडन, सगाई, नामकरण, गृह प्रवेश और विवाह किए जाते हैं. 15 जनवरी के बाद से ही शहनाई की गूंज आपके घरों के आसपास सुनाई देने लगेगी. इस साल कुल 69 शुभ मुहूर्त है. फरवरी माह में सबसे अधिक 15 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है. मार्च से सितंबर माह के बीच चार ग्रहण भी लगेंगे. पांच साल बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति पड़ेगी.
फरवरी में सबसे अधिक विवाह मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, 15 जनवरी के बाद से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी. इस माह 28 जनवरी तक 10 शुभ मुहूर्त हैं. फरवरी में सर्वाधिक 15 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे. मार्च माह में होलास्टक और खरमास लगने के बाद 13 अप्रैल तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा. अप्रैल, मई और नौ जून तक खूब शहनाई बजेंगी. इसके बाद चार माह के लिए भगवान विष्णु विश्राम के लिए चले जाएंगे. फिर 18 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ शहनाई की गूंज शुरू हो जाएगी.
इस साल लगेंगे चार ग्रहण
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे. इनमें दो सूर्य और दो चंद्रग्रहण होंगे. ग्रहण लगने की शुरुआत मार्च से होगी. 14 मार्च को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा, जो भारत में नजर नहीं आएगा. साल 2025 का दूसरा ग्रहण 29 मार्च को लगेगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में नहीं दिखेगा. तीसरा पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जो 7-8 सितंबर को होगा, यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा. इसके साथ ही सितंबर में ही साल का आखिरी ग्रहण लेगा. 21-22 सितंबर को आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, लेकिन यह ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा.
साल 2025 में ये रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त
ज्योतिषार्यों के अनुसार, इस बार नए साल 2025 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है. इस साल जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक खूब शहनाइयां बजेंगी. यहां देखें शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट…
जनवरी 2025 से दिसंबर तक ये रहेंगे विवाह मुहूर्त
- जनवरी- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26 और 28 जनवरी सभी विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं.
- फरवरी 2, 3, 4, 7, 8, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25 और 26 फरवरी ये शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.
- मार्च-1, 2, 3, 6 (सात मार्च से होलास्टक, इसके बाद खरमास) मार्च 2025 में ये विवाह मुहूर्त रहेंगे.
- अप्रैल- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29 और 30 अप्रैल शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.
- मई 1, 5, 6, 7, 8, 13, 15, 17, 18, 19, 24 और 28 मई शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.
- जून 1, 2, 4, 7, 8, 9, (12 जून को गुरु अस्त हो जाएंगे.
- जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर चार माह चातुर्मास रहेगा.
- नवंबर-18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29 और 30 नवंबर शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.
- दिसंबर- 4, 10 और 11 दिसंबर शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.
इन महीनों में नहीं होगी शादी
इस साल 2025 में चार महीने जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह नहीं होंगे. क्योंकि 6 जुलाई से 31 अक्टूबर तक श्रीहरि योग निद्रा में चले जाएंगे, जिसके कारण सभी मांगलिक कार्यों पर रोक जाएगी.
महाकुंभ के छह स्नान पर्व
- 13 जनवरी- पौष पूर्णिमा स्नान
- 14 जनवरी- मकर संक्रांति स्नान
- 29 जनवरी-मौनी अमावस्या स्नान
- 3 फरवरी-बसंत पंचमी स्नान
- 12 फरवरी- माघ पूर्णिमा स्नान
- 26 फरवरी-महाशिवरात्रि स्नान