Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी पर जरूर करें रामचरितमानस की इन चौपाइयों का पाठ

Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी के दिन रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. यहां से जानें

By Shaurya Punj | December 5, 2024 7:15 AM

Vivah Panchami 2024:  मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का उत्सव मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 6 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा. मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था. अतः इस दिन उनकी पूजा करने से भक्तों को इच्छित फल प्राप्त होते हैं। इसके अतिरिक्त, वैवाहिक जीवन में भी सुख और समृद्धि आती है.

Vivah Panchami 2024 Shubh Muhurat: विवाह पंचमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, 

विवाह पंचमी शुभ मुहूर्त

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पंचांग के अनुसार 5 दिसंबर, 2024 को 12 बजकर 49 मिनट पर प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 6 दिसंबर को 12 बजकर 7 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, विवाह पंचमी का पर्व 6 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा.

इस दिन यह मान्यता है कि तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरितमानस का समापन हुआ था. इसलिए विवाह पंचमी के अवसर पर इसका पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.

रामचरितमानस की चौपाइयां

हरि अनंत हरि कथा अनंता ।
कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता ॥
रामचंद्र के चरित सुहाए ।
कलप कोटि लगि जाहिं न गाए ॥

जा पर कृपा राम की होई ।
ता पर कृपा करहिं सब कोई ॥
जिनके कपट, दम्भ नहिं माया ।
तिनके हृदय बसहु रघुराया ॥

अगुण सगुण गुण मंदिर सुंदर, भ्रम तम प्रबल प्रताप दिवाकर ।
काम क्रोध मद गज पंचानन, बसहु निरंतर जन मन कानन।।

कहु तात अस मोर प्रनामा ।
सब प्रकार प्रभु पूरनकामा ॥
दीन दयाल बिरिदु संभारी।
हरहु नाथ मम संकट भारी॥

होइहि सोइ जो राम रचि राखा ।
को करि तर्क बढ़ावै साखा ॥
अस कहि लगे जपन हरिनामा ।
गईं सती जहँ प्रभु सुखधामा ॥

Next Article

Exit mobile version