Vivah Shubh Muhurat 2022 : नए साल में विवाह के अनेकों शुभ मुहूर्त, देखें जनवरी से दिसंबर तक पूरी लिस्ट

Vivah Shubh Muhurat 2022: नए साल में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की भरमार है. साल में तीन महीनों को छोड़ कर हर महीने में अनेकों शादी के मुहूर्त हैं. देखें पूरी लिस्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 2:32 PM
an image

Vivah Shubh Muhurat 2022: साल 2022 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की भरमार है. साल में तीन महीनों को छोड़ कर हर महीने में अनेकों शादी के मुहूर्त हैं. देखें पूरी लिस्ट. साल 2020 में कोरोना के कारण शुभ मुहूर्त होने के बाद भी ज्यादातर विवाह कैंसिल कर दिए गए. 2020 में ज्यादातर शादी कैंसिल हुई थी इसलिए साल 2021 में कम मुहूर्त के बाद भी बहुत शादियां हुईं.

अब आने वाले नए साल में होने वाली शादियों की बात करें तो वर्ष 2021 की तुलना में साल 2022 में शादी-ब्याह के अनगिनत मुहूर्त हैं. तीन महीने अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है. इसके अलावा विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की भरमार है. जानें जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक विवाह के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त हैं.

जनवरी में विवाह के हैं 4 मुहूर्त

जनवरी 2022 : इस माह में 22, 23, 24 और 25 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

फरवरी में 11 मुहूर्त

फरवरी 2022: फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 तारीख के शुभ मुहूर्त हैं.

मार्च में सिर्फ 2 शुभ मुहूर्त

मार्च 2022: मार्च में केवल 2 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 4 और 9 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

अप्रैल के महीने में शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं

अप्रैल 2022: इस माह में 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

मई में 15 शुभ मुहूर्त हैं

मई 2022: मई में अक्षय तृतीया 2 और 3 के अलावा 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

जून के महीने में विवाह के लिए 12 शुभ मुहूर्त हैं

जून 2022: जून में शादी 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

जुलाई में 5 शुभ मुहूर्त हैं

जुलाई 2022: जुलाई में 4, 6, 7, 8 और 9 तारीख को शुभ मुहूर्त है.

नवंबर के महीने में शादी-विवाह के लिए 4 शुभ मुहूर्त हैं

नवंबर 2022: इस माह में 25, 26, 28 और 29 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

दिसंबर महीने में विवाह के लिए 7 शुभ मुहूर्त हैं

दिसंबर 2022: साल के अंतिम महीने में 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे.

Also Read: Sun Transit In Sagittarius: कब होगा सूर्य का धनु में गोचर, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों पर इसका असर

इन तीन महीनों में शादी के लिए एक भी मुहूर्त नहीं

अगले साल यानी साल 2022 के तीन महीने अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है. इन तीन महीनों के अलावा पूरे साल शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है.

Exit mobile version