16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivah Muhurat 2020: शादी, मुंडन, जनेऊ और गृह-प्रवेश के लिए कितने और दिन होंगे लॉकडाउन के बाद, यहां जानिए

Shadi, Mundan, yagyopavit, Griha pravesh muhurat 2020: हिंदू धर्म मे कोई भी मंगल कार्य शुभ मुहूर्त को देखकर ही आयोजित किया जाता है.जहां अभी देश मे कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू है और लोग किसी भी पावन कार्य को टाल रहे हैं वहीं स्थिति सामान्य होने के बाद शुभ कार्यों का आयोजन होना शुरु हो जाएगा.अचानक संक्रमण की दस्तक से लोगों के कई शुभ कार्य फिलहाल टाल दिए गए हैं.ऐसे में हम आपको आज इस साल 2020 के उन तमाम शुभ दिनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो विवाह, मुंडन, जनेऊ संस्कार व गृह प्रवेश के लिए शुभ दिन है.आइये जानते हैं कौन सा दिन किस कार्य के लिए है आपके लिए इस साल 2020 में शुभ

Shadi, Mundan, yagyopavit, Griha pravesh muhurat 2020: हिंदू धर्म मे कोई भी मंगल कार्य शुभ मुहूर्त को देखकर ही आयोजित किया जाता है.जहां अभी देश मे कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू है और लोग किसी भी पावन कार्य काे फिलहाल टाल रहे हैं वहीं स्थिति सामान्य होने के बाद शुभ कार्यों का आयोजन होना शुरू हो जाएगा.अचानक संक्रमण की दस्तक से लोगों ने कई शुभ कार्य फिलहाल टाल दिए गए हैं.ऐसे में हम आपको आज इस साल 2020 के उन तमाम शुभ दिनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो विवाह (Marriage Muhurt), मुंडन (Mundan), जनेऊ (Janeu) संस्कार व गृह प्रवेश (Griha Pravesh) के लिए शुभ दिन (Shubh Muhurt) हैं.आइये जानते हैं कौन सा दिन किस कार्य के लिए है आपके लिए इस साल 2020 में शुभ –

इस साल 2020 में विवाह के लिए शुभ दिन :

– अप्रैल में विवाह का शुभ मुहूर्त : 14,15,25 और 26 तारिख

– मई में विवाह का शुभ मुहूर्त : 2,4,5,6,8,10,12,17,18,19,23 और 24 तारिख

– जून में विवाह का शुभ मुहूर्त : 9,13,14,15,25,26 और 28 तारिख

– जुलाई में विवाह का शुभ मुहूर्त : जुलाई में कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

– अगस्त में विवाह का शुभ मुहूर्त : अगस्त में विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

– सितंबर में विवाह का शुभ मुहूर्त : सितंबर में विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

– अक्टूबर में विवाह का शुभ मुहूर्त :अक्टूबर में विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

– नवम्बर में विवाह का शुभ मुहूर्त : 25 और 30 तारिख

– दिसंबर में विवाह का शुभ मुहूर्त : 1,7,8,9 और 11 तारिख

जानें इस साल 2020 में गृह प्रवेश के लिए आने वाले तमाम शुभ दिन :

– अप्रैल में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन : 25 और 27 तारिख

– मई में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन : 8,18 और 23 तारिख

– जून में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन : 15 तारिख

– जुलाई में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन : जुलाई में गृह प्रवेश का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

– अगस्त में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन : अगस्त में गृह प्रवेश का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

– सितंबर में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन :सितंबर में गृह प्रवेश का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

– अक्टूबर में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन : अक्टूबर में गृह प्रवेश का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

– नवम्बर में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन : 16,19,25 और 30 तारिख

– दिसंबर में गृह प्रवेश के लिए आने वाले शुभ दिन : 10,16,17 और 23 तारिख

इस साल 2020 में मुंडन के लिए शुभ दिन :

– अप्रैल में मुंडन के शुभ मुहूर्त की तारीख – 16,17,27,29 और 30 तारिख

– मई में मुंडन के शुभ मुहूर्त की तारीख – 13,14,20,25,27और 28 तारिख

– जून में मुंडन के शुभ मुहूर्त की तारीख – 1,3,7,8,10,11,15, और 17 तारिख

नोट: इसके बाद मुंडन के शुभ मुहूर्त की तारीख नहीं हैं क्योंकि दक्षिणायन प्रारंभ हो जाएगा और उसके बाद गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण मुंडन के कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं.

इस साल 2020 में जनेऊ संस्कार/ उपनयन संस्कार / यज्ञोपवीत संस्कार के शुभ मुहूर्त की तारिख-

– अप्रैल में जनेऊ संस्कार के शुभ मुहूर्त की तारीख – 3, 9 और 26 तारिख

– मई में जनेऊ संस्कार के शुभ मुहूर्त की तारीख – 3, 4, 25, और 27 तारिख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें