17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Rashifal: इस सप्ताह कैसा रहेगा आपके कॅरियर और आर्थिक स्थिति, पढ़िए पूरे हफ्ते का राशिफल

Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal: यह सप्ताह व्यापार के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इस सप्ताह सुर्य-मेष, चन्द्रमा-सिंह, मंगल-मकर, बुध-मेष, गुरू-मकर, सुक्र-वृष, शनि-मकर, राहु-मिथुन, केतु-धनु में प्रवेश कर रहे है. ग्रहों की इन गतिविधियों का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ने वाला है. राशिफल के हिसाब से इस पूरे सप्ताह के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे, बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है आपके लिए यह सप्ताह...

मेष Aries – इस सप्ताह जीवन मंत्र बन जाएगा और किसी भी क्षेत्र में किए गए कठिन परिश्रम से आपको लाभ मिलेगा. आपकी रचनात्मकता और परफॉर्मेंस भी अच्छा रहेगा. आपके प्रयास अब रंग लाएंगे और अच्छे अवसर पैदा करेंगे. आपका मन विस्तार और वृद्धि के लिए काफी सक्षम है. आत्मविश्वास रखें अन्यथा आप कुशलता से संसाधन का प्रबंधन नहीं कर पाएंगे.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह भागीदारी के कामर्यों में कोई भी निर्णय आपसी चर्चा के बाद ही लें. स्थायी संपत्ति या खेतीबाड़ी के कामकाज में नए निवेश की शुरूआत कर सकते हैं. व्यवसाय में आप आय के नए स्रोत उत्पन्न करने के लिए नई शुरूआत या परंपरागत तरीकों को किनारे कर नई पद्धति अपना सकते हैं. निर्यात का काम बढ़ सकता है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके संबंधों में मधुरता और घनिष्ठता बढ़ेगी. आपमें भोग विलासकी भावना ज्यादा होगी, जिससे अनैतिक संबंधों की संबंधों की संभावना भी होगी. यह समय दांपत्यजीवन के लिए भी बेहतर रहेगा. प्रोफेशनल क्षेत्र में सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ संबंधों में सुधार होगा. परिवार में भाई बहनों के साथ भी मेल-मिलाप रहेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह कुल मिलाकर आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा, लेकिन आवेश और क्रोध की अधिकता के कारण मन बेचैन रहेगा. आपके जीवनसाथी की स्वभाव भी क्रोधपूर्ण रहने के कारण पारस्परिक टकराव हो सकता है. नेत्रपीड़ा, जलजनित रोग, हड्डियों में दर्द, माइग्रेन, पित्त, लू लगने आदि का खास ध्यान रखे.

लकी डेट: 04,08,09

कलर: पीला,लाल,सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में चढ़ाव-उतार चलता रहेगा. उधार और लोन के कार्यों में वाणी को संयम में रखें.

उपाय: इस सप्ताह आर्थिक स्‍थिति सुदृढ़ करने के लिए, गृह क्लेश शांत करने हेतु पंढेरी (जहां पीने का पानी रखा जाता है) पर प्रतिदिन शाम को शुद्ध घी का दीपक रखकर ईश्वरीय एवं पितरों से अज्ञानतावाश हुए अपराधों के लिए क्षमा-प्रार्थना करें.

वृष Taurus- इस सप्ताह आपकी कार्यशैली में नवीनता और रचनात्मकता अधिक देखने को मिल सकती है. आपको अधिकारी वर्ग और बड़ों के साथ अपने संबंधों में भी सतर्क रहना होगा. आपकी आर्थिक प्रतिष्ठा में लगातार वृद्धि होगी. आप समस्या को कुशलता से नियंत्रित करने में सक्षम होंगे. आर्थिक नियोजन के लिए अनुकूल समय प्रतीत हो रहा है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह भागीदारी के कामर्यों में कोई भी निर्णय आपसी चर्चा के बाद ही लें. स्थायी संपत्ति या खेतीबाड़ी के कामकाज में नए निवेश की शुरूआत कर सकते हैं. व्यवसाय में आप आय के नए स्रोत उत्पन्न करने के लिए नई शुरूआत या परंपरागत तरीकों को किनारे कर नई पद्धति अपना सकते हैं. निर्यात का काम बढ़ सकता है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में आकंठ डूबे रहेंगे. आपकी मुलाकात और बातचीत का दौर बढ़ेगा. एक से ज्यादा महिलाएं आपके संपर्क में आ सकती हैं. विवाहोत्सुक जातकों को शुभ समाचार मिलेंगे, साथ ही जिनलोगों की पहले से कहीं बात चल रही हो, उनकी बात आगे बढ़ सकती है. पारिवारिक संबंधों में स्थिति यथावत रहेगी. दूर रहने वाले लोगों का आपके घर आगमन होगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको कोई शारीरिक पीड़ा, सुस्ती औऱ आलस होगी. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा औऱ वाणी-व्यवहार पर अंकुश न रहने के कारण आप किसी के साथ झगड़ने की भी संभावना होगी. सप्ताह के मध्य का चरण आपके लिए काफी सतर्क रहने वाला है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की भी आपको चिंता रहेगी. आप हर कार्य संभल कर करें.

लकी डेट: 03, 06, 07

कलर: भूरा, हरा, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह संचार की जरूरत वाले कार्यों में थोड़ा सतर्क रहें अन्यथा आपके शब्दों को गलत तरीके से पेश करने से पेशेवर रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है.

उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन गणपति को लाजा (खील) चढ़ाने से भी रोजगार में वृद्धि होती है. प्रतिदिन सूर्योदय के समय अर्घ्य देने से शीघ्र भाग्योदय होता है. प्रतिदिन गणेशजी को दूर्बा अर्पित करने से शीघ्र भाग्योदय होता है. प्रतिदिन एक माह तक सप्तधान्य का चूरा और गुड़ मिलाकर काली चींटियों को डालना क्लेश मुक्तिकारक होता है.

मिथुन Gemini- इस सप्ताह लोगों का पसंदीदा बनने की आपकी इच्छा प्रबल होगी. हालांकि, आपको असंतोष से भागने की बजाय, एक संतोषजनक समाधान खोजने की आवश्यकता को प्राथमिकता देनी होगी. आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जीवन साझा करने के लिए तैयार होंगे, जो आपको भावनात्मक रूप से प्यार और स्नेह प्रदान करें.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह दूर स्थान या विदेश में व्यावसायिक कार्यों में आपको काफी अच्छा लाभ होगा. मल्टीनेशनल कंपनी में जुड़े जातकों को बेहतर अवसर मिलेगा. स्थायी संपत्ति संबंधी कोई भी पुराने कानूनी मामले हल हो सकते हैं. कीमती जेवरात, ब्यूटीपार्लर, स्पा,मीडिया के साथ ही फिल्म उद्योग में काम करने वाले जातकों को अच्छी सफलता या खबर मिलेगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में थोड़े मे नोक-झोंक होने की संभावना है, लेकिन इससे पारस्परिक प्रेम बढ़ेगा. वाणी औऱ बौद्धिक चतुराई से आप समस्याओं को हर करने का प्रयास करेंगे. किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में महिला पात्र के साथ आपका परिचय होगा. कार्यस्थल पर भी महिला पात्र के साथ निकटता रहेगी. भाई-बहन और ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. वाणी पर संयम नहीं रखेंगे तो मानसिक बेचैनी आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करेगी. गर्भवती महिलाएं ध्यान रखें. गर्मी से होने वाली संस्या हो तो अभी गरिष्ठ भोजन की बजाय तरल चीजें लेते रहें. आपके स्वास्थ्य में वायरल इंफेक्शन, जलजनित रोग, लू लगना, त्वचा रोग आदि की पूरी संभावना है.

लकी डेट: 03, 06, 07

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह जितना संभव हो उतना पानी पीते रहें, ताकि आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ जल्दी से बाहर निकल जाएं.

उपाय: इस सप्ताह जन्म पत्रिका में केतु अनिष्टकारी हो तो कुत्ते को भरपेट भोजन करवाएं. केतु की दशा में पुत्र का व्यवहार बदल जाता है अत: मंदिर में अन्न, वस्त्र, कम्बल आदि का दान करें.

कर्क Cancer- इस सप्ताह आप नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे. यदि आपको इस दौरान अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं तो उसे आप स्वीकार करें. आर्थिक चिंताएं कम होने की संभावना है. आप आय बढ़ाने के लिए नई योजना बना सकते हैं. आप नवीनीकरण या विस्तार की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपको परिवार में बड़ों और दोस्तों का सहयोग मिलेगा. शेयरबाजार या अटकल आधारित कार्यों में गणनात्मक निवेश से लाभ होगा, लेकिन आपमें निर्णय लेने की काफी जल्दबाजी होगी, इसलिए धैर्य रखें. फ्रेंचाइजी, कंसल्टेंसी, फायनांस या कमीशन के कार्यों में लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को आर्थिक लाभ की संभावना प्रबल है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों में चढ़ाव-उतर रहेगा. मीठे नोंक-झोंक के मौके भी आएंगे जो आपसी आत्मीयता बढ़ाएगा. एक दूसरे को रिझान के लिए आप मंहगे उपहार का आदान-प्रदान करेंगे. मौजमस्ती की योजना बनने की संभावना भी है. परिवार में किसी प्रियजन से दूर रहने का योग बन सकता है. दोस्तों में आपके स्वभाव की प्रशंसा होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह बेहतर स्वास्थ्य के लिए थोड़ी सावधानी रखनी होगी, क्योंकि सप्ताह में कहीं न कहीं अनिद्रा, बेचैनी और सुस्ती की अधिकता होगी, इसलिए मेडिटेशन करने की सलाह है. मौज-मस्ती के लिए यात्रा आदि पर काफी ध्यान देने की संभावना है. पित्त या पेट संबंधित पीड़ा हो तो भोजन पर अंकुश रखें.

लकी डेट: 04, 08, 09

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह सरकारी प्रोजेक्ट्स में फंसा पैसा मिल सकता है. बड़े लालच से दूर रहें, अन्यथा नुकसान होगा.

उपाय: इस सप्ताह यदि राहु के कारण अनिष्टकारी स्थिति बन रही है, तो नारियल को नदी में बहाएं. मूली का दान करें. कोयला नदी में बहाएं. सफाई कर्मचारी को रुपए, कपड़े व अनाज का दान करें.

सिंह Leo- इस सप्ताह नए अवसरों की तलाश करने वालों के लिए लाभकारी समय हो सकता है. आप पेशेवर मोर्चे पर सक्रिय रहेंगे. कार्यों के प्रति आपकी संवेदनशीलता बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों में अधिक उत्साह रहेगा, जो लोग सामाजिक मोर्चे पर सक्रिय होना चाहते हैं या समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, उन्हें अब अवसर मिल सकता है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप नई ऊर्जा और नए विचारों के साथ बिता पाएंगे. आप में सकारात्मकता बढ़ेगी. व्यवसाय के विस्तार के लिए वर्तमान समय अनुकूल न होने के कारण अपनी यथास्थिति बनाए रखें, जिसमें आनंद ही आनंद है. वर्तमान में आप उतावलापूर्ण निर्णय लेंगे साथ ही दूसरों के भरोसे काम छोड़ने की काफी संभावना होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. पारिवारिक संबंधों में काफी बेहतर सुधार होगा. वर्तमान में ससुराल पक्ष के साथ आप ज्यादा संपर्क में रहेंगे. हालांकि जीवनसाथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता सकेंगे या किसी भी तरह के प्रयास के बावजूद उन्हें ज्यादा खुशी देने की संभावना कम होगी. सप्ताह के अंतिम दो दिनों में संभव तो मुलाकात और प्रपोज करने की योजना टालें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और आप मानसिक राहत के साथ समय बीता सकेंगे. संतान से संबंधित कोई चिंता दूर होगी. घर में मेहमानों का आना-जाना होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे, जिस कारण बंधन जैसा भी लगेगा. जीवनसाथी के साथ यात्रा या घूमने-फिरने की योजना बन सकती है. उतावलेपन में काम करने से चोट लग सकती है.

लकी डेट: 04, 06, 09

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह भागीदारी के कामकाज में विश्वासघात की नौबत आ सकती है. नए करार करने में भी लापरवाही न बरतें.

उपाय: इस सप्ताह शनि के अनिष्ट फल दूर करने के लिए तेल में अपनी छाया को देखकर तेल दान करें. काली उड़द, लोहा, तेल से बनी वस्तु (खाद्य पदार्थ), चमड़ा, पत्थर, शराब, स्प्रिट आदि का दान करें. कौओं को अपने खाने में से कुछ भा‍ग खिलाएं. काले कुत्ते को मीठी रोटी या गुड़ खिलाएं. चींटियों को काले तिल में गुड़ मिलाकर डालें.

कन्या Virgo- इस सप्ताह सरकार से लाभ या सरकार के साथ आर्थिक लेनदेन में सफलता मिलेगी. संतानो के लिए खर्च या पूंजी निवेश करेंगे. कलाकार और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रतिभा का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे. विपरीत लिंगीय पात्रों के साथ संबंधों में निकटता रहेगी. भागीदारी या संयुक्त करारों में आगे बढ़ने के लिए पहला दिन बेहतर है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आय उत्पन्न करने के लिए आप नए औद्योगिक शुरुआत करने को प्रेरित होंगे. लंबे समय से उधार में फंसा धन अप्रत्याशित रुप से मिल जाएगा. इस सप्ताह आप कोई भी उद्यम शुरू करेंगे तो वह अच्छी तरह पूरा होगा. प्रतिद्वंद्वी औऱ शत्रु आपके सामने परेशानी उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपकी प्रगति को नहीं रोक सकेंगे. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में बदलाव का बेहतर अवसर मिल सकता है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह किसी भी कारण एक दूसरे के साथ मुलाकात या बातचीत का दौर घटेगा. प्रयास के बावजूद सफलता न मिलने से आपकी बेचैनी बढ़ेगी. आपके संबंधों को बनाए रखने में दोस्त या पारिवारिक सदस्य मददगार होंगे. जीवनसाथी को पसंद करने संबंधित कार्य कुछ बाधाओं के बाद पूरे हो सकते हैं. प्रेम की अभिव्यक्ति में अतिश्योक्ति से बचें.

हेल्थ: इस सप्ताह शुरूआत और अंत में आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन मध्य में तबियत खराब हो सकती है. शुरूआत में आपमें जोश और स्फूर्ति अच्छी रहेगी. आप आध्यात्मिक मामलों के साथ ही मेडिटेशन में काफी ध्यान देकर मानसिक रुप से राहत अनुभव कर सकेंगे.

लकी डेट: 03, 06, 07

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह प्रतिद्वंद्वी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए लापरवाह न रहें.

उपाय: इस सप्ताह यदि शुक्र अनिष्टकारी हो तो पशुओं को चारा खिलाएं, गौदान करें. घी, कपूर, सफेद मोती, दही का दान करें. गाय को अपने भोजन से निकालकर खाना दें, तब ही स्वयं भोजन करें.

तुला Libra- इस सप्ताह आपकी वैचारिक असमंजसता ज्यादा रहेगी, इसलिए कुछ नया करने की बजाय यथास्थिति बनाए रखना ही बेहतर है. आप लोगों के साथ संवाद और सार्थक चर्चा पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे आप कामकाज में नए आयाम तक पहुंच सकेंगे. पेशेवर मोर्चे पर एक नई प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. भागीदारों के साथ संबंध सौहार्द्रपूर्ण रहेंगे.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह व्यापार और प्रोफेशन में विकास की योजनाओं को अभी अमल में लाने का बेहतर समय होता प्रतीत हो रहा है. परिवर्तन या रीनोवेशन के लिए भी समय अच्छा है. आयात-निर्यात के कामकाज में अच्छा लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को अच्छा वेतन और उच्च ओहदे के साथ असर मिल सकता है.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह आप काफी आगे बढ़ेंगे. जो पहले से प्रेम संबंधों में हैं, वे वैवाहिक बंधन में बंधने का निर्णय ले सकते हैं. अपनी मधुर वाणी और प्रभावी व्यक्तित्व से महिला मित्रों को प्रभावित कर सकेंगे. वर्तमान में आपमें पारस्परिक आकर्षण और मुलाकात की इच्छाएं भी बढ़ी रहेंगी. जीवनसाथी के साथ आप काफी समय बिताएंगे.

हेल्थ: इस सप्ताहआपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता महसूस होगा. संतान प्राप्ति के प्रयासों के लिए यह समय बेहतर है. वाहन, विद्युतकरंट, अग्नि, पैर के तलवों में जलन या चोट से संभलें. स्वास्थ्य के मामले में विशेष ध्यान रखना होगा.

लकी डेट: 03, 06, 07

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. जोश में आकर कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाना है.

उपाय: इस सप्ताह जब गुरु अनिष्टकारी हो तो घर के हर सदस्य से एक-एक मुद्रा इकट्ठा कर मंदिर में गुप्त दान नियमित रूप से करें. गुड़, हल्दी, आटे में मिलाकर ब्रहस्पतिवार के दिन गाय को खिलाएं. चने की दाल, केशर, सोना आदि दान करें. लड्डूगोपाल की पूजा करें.

वृश्चिक Scorpio- इस सप्ताह कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इस समय कोई नया कार्य शुरू न करें. कोई भी उद्यम शुरू करने में अंदरूनी डर के कारण पीछे हटेंगे. आपको हितशत्रुओं से बाधा पहुंचने की चिंता होगी. प्रोफेशनल मोर्चे पर निवेश के लिए अभी आप सक्रिय होंगे.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह शेयरबाजार में गणनात्मक साहस से आपको लाभ होगा. इसके अलावा जो कमिशन, ट्रेडिंग, बैंकिंग, फायनांस, कांच की वस्तुएं, अयस्क के साथ-साथ सरकारी अनुबंध में काम करने वाले जातकों को काफी अच्छी सफलता मिल सकती है. आयात-निर्यात के कामकाज में अच्छी सफलता की उम्मीद कर सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में सुधार होगा साथ ही इस संबंध को सात जन्मों का साथ बनाने को लेकर आप गंभीर बनेंगे. खास कर शुरूआती समय काफी बेहतर है. इस समय प्रपोज कर सकते हैं. दांपत्यजीवन में स्वार्थ की भावना घटेगी और संबंधों में आप काफी बेहतन बनेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपमें जोश और स्फूर्ति अच्छी रहेगी. सप्ताह के मध्य में खास कर दांत दर्द, कंधे की मांसपेशियों में खींचाव, जीभ में छाले, एसिडिटी आदि की समस्या हो सकती है. सप्ताह के अंतिम दो दिनों में आपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता महसूस होगा. संतान प्राप्ति के प्रयासों के लिए यह समय बेहतर है.

लकी डेट: 04, 08, 09

कलर: पीला, लाल, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह हर बार आप सही ही फैसला लें, यह जरूरी नहीं, अगर फैसले गलत साबित हो जाते हैं, तो उसे उसी रूप में स्वीकार भी करें.

उपाय: इस सप्ताह बुध ग्रह के कारण परेशानी हो रही है, तब कौड़ियों को जलाकर उस राख को उसी दिन नदी में बहाएं. तांबे के सिक्के में छेद करके (छिद्र) नदी में या बहते पानी में डालें. साबुत मूंग, पन्ना आदि दान करें. फिटकरी पीसकर उससे मंजन करें, ग्रह निवारण होगा.

धनु Sagittarius- इस सप्ताह आपकी भावनाओं को पर्याप्त रूप से समझ नहीं पाएंगे. आपके व्यावसायिक कार्यों में अनुकूलता रहेगी. इस मामले में आपको परिस्थितियों के अनुकूल होना सीखना होगा. आप दोस्तों के साथ बहुत अच्छी तरह समय बिता सकते हैं. आप कार्यस्थल पर अधिक केंद्रित होंगे.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी और छोटे-मोटे कामकाज में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे तो फायदा होगा. सप्ताह के मध्य में प्रोफेशनल मोर्चे पर अच्छा लाभ मिल सकेगा. आप व्यवसाय के विस्तार या निवेश संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने में दूसरों की सलाह के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. भागीदारी के धंधे में कोई भी निर्णय अकेले न ले.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह किसी कारण आपके बीच अहं का टकराव हो सकता है, इसलिए वर्तमान संबंधों के बनाए रखने के लिए अपने स्वभाव में विनम्रता रखनी होगी. संभव हो तो मिलन-मुलाकात और प्रेम की अभिव्यक्ति में बातचीत या कम्यूनिकेशन के वक्त वाणी में सौम्यता रखें और जहां जरुरत हो वहां अनी हठी प्रवृत्ति को दूर करें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा, लेकिन गर्मी और दिमाग में विचारों के प्रवाह के कारण मानसिक बेचैनी और अशांति बढ़ी रहेगी. माइग्रेन, पित्त की समस्या या हड्डी-मांसपेशियों में दर्द हो तो अभी ध्यान रखना जरुरी है. वर्तमान में खतरनाक कार्यों में चोट लगने की संभावना होने के कारण मशीनरी में काम करने वाले जातकों को काफी ध्यान रखना होगा. एसिडिटी और गर्मीजनित रोग हो सकते हैं.

लकी डेट: 04, 08, 09

कलर: पीला, लाल, सफेद, पीला

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह प्रतिद्वंद्वियों के साथ यथासंभव वाद-विवाद न करें.

उपाय: इस सप्ताह यदि मंगल के कारण कष्ट है तो मीठी रोटी (गुड़ की) बनाकर दान करें. रेवड़ी और बताशे पानी में बहाएं तथा हनुमान ही को चोला चढ़ाएं, झंडा चढ़ाएं.

मकर Capricorn- इस सप्ताह आपकी उम्मीद के मुताबिक धन न मिलने से आप फंस सकते हैं, इसलिए यदि बचत करेंगे तो वर्तमान स्थिति को काफी आसानी से नियंत्रण में ला सकते हैं. इसके साथ ही आय का स्रोत बढ़ाने के प्रयासों में वृद्धि हो सकती है. निवेश के मामले में इस समय आप दूसरों की बातों में आने की बजाय अपनी बुद्धि से निर्णय लें.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आपके दोस्त, संबंधी और भागीदारी पूरा सहयोग देंगे. खास कर नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति या नए अवसर के लिए समय अनुकूल है. अंतिम दो दिनों में शेयर बाजार सट्टा गतिविधइयों में गणनात्मक साहस से आपका धनलाभ होगा, लेकिन निर्णय लेने में धैर्य रखें. अभी आप व्यावसायिक विस्तार के लिए नई खरीदारी कर सकेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में कड़वाहट न आए, इसके लिए वाणी और व्यवहार को संयमित रखें, साथ ही अपने बीच अहं की दिवार न खड़ी होने दें. आप प्रियपात्र के साथ काफी अच्छी तरह समय बीता सकते हैं, लेकिन उनके लिए संबंधों की परिपक्वता के साथ समझ भी सीखना होगा. जीवनसाथी की तलाश कर रहे जातकों के लिए अंतिम दो दिन आशास्पद प्रतीत हो रहे हैं.

हेल्थः इस सप्ताह आपको हड्डियों में दर्द, पित्त या दाहिने कंधे की मांसपेशियों से संबंधित समस्या, माइग्रेन हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य का काफी ध्यान रखना होगा, साथ ही गर्भाधान संबंधित समस्याओं के अभी हल होने की संभावना कम है. अभी बीमारी का सटिक निदान न होने की काफी संभावना होगी. पुराने या जिद्दी रोगों में तकलीफ बढ़ सकती है.

लकी डेट: 03,06,07

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह नए अवसरों की तलाश में हो सकते हैं, इसलिए कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें.

उपाय: इस सप्ताह रात में दूध और पानी एक ही बर्तन में रखकर सिरहाने रखकर सो जाएं एवं प्रात: पीपल के वृक्ष में डाल दें. चंद्र से संबंधित वस्तुएं जैसे पानी, दूध, चांदी अपने से पृथक करें अर्थात किसी को भी दान कर दें।भगवान शिव का दूधमिश्रित जल से पूजन करें तथा रात्रि में दूध नहीं पीएं.

कुम्भ Aquarius- इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर शुरूआत में आप अच्छी तरह ध्यान दे सकेंगे और आपके कामकाज में अच्छा सहयोग मिल सकता है. आपको मिलने वाले ज्यादातर लाभ अभी तेजी से और कम प्रयास से ही मिल सकते हैं. वाहन में खर्च की संभावना होगी. भागीदारी के कार्य धीमी गति से आगे बढ़ते महसूस होंगे.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय में आपको मेहनत के साथ नसीब का साथ मिल रहा है, लेकिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने में उतावलापन अभी सही नहीं होगा. लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी. प्रतिस्पर्द्धी आपके सामने बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे, लेकिन वे अफनी चाल में विफल होंगे. भागीदारी के कार्यों में आंख मूंद कर विश्वास न करें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह पारिवारिक प्रश्नों के कारण शायद लव लाइफ और दांपत्यजीवन में तनाव हो सकता है. आपके बीच पारस्परिक विश्वास के परख के सवाल उत्पन्न हो सकते हैं. जो विवाह संबंधित कोई निर्णय लेना चाहते हैं वे अभी अनावश्यक उतावलेपन से बचें. हालांकि वाणी के प्रभाव से आप फ्रेंड सर्कल में महिला मित्रों पर बेहतर प्रभाव छोड़ सकेंगे.

हेल्थः इस सप्ताह आपका शरीर और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन शुरूआती दो दिन लगातार मानसिक अशांति रहेगी. किसी भी काम में आपको आलस नहीं होगा, फिर भी इसमें आपको मजबूरी से जुड़े होने की भावना होने के कारण कार्य संतुष्टि नहीं मिलेगी. यात्रा के दौरान वाहन से संभलेंष वर्तमान में छाती में जलन, फेफड़ा संबंधित समस्या हो तो अंतिम दो दिन काफी ध्यान रखें.

लकी डेट: 03, 06, 07

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह पारिवारिक सदस्यों के साथ कोई भी चर्चा करते वक्त अपनी हठी प्रवृत्ति छोड़ें.

उपाय: इस सप्ताह यदि चंद्रमा के कारण कष्ट हो रहा है, माता बीमार है, मानसिक चिंता, मानसिक निर्बलता हो, फेफड़ों में रोग हो अथवा धन का नाश हो रहा है, तो चांदी को बहते पानी में बहा देने से चंद्र संबंधित कष्टों का निवारण करने वाला होगा.

मीन Pisces- इस सप्ताह आपमें दृढ मनोबल एवं आत्मविश्वास का संचार होगा. स्वभाव में भावुकता और कामुकता की प्रबलता अधिक रहेगी. प्रतिस्पर्धियों के सामने विजय प्राप्त होगी. स्वभाव में उत्तेजना रहेगी, जिससे मर्यादापूर्वक बोलें और विनम्रतापूर्वक बर्तन करें. प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें.

करियर/ बिजनेस: इस सप्ताह भागीदारी के कार्यों और नए अनुबंध के लिए बेहतर हैं. नौकरीपेशा लोगों को अभी हितशत्रुओं से संभलना होगा. धार्मिक संस्थाओं के साथ जुड़कर कमाई करने वाले जातकों के लिए बेहतर फलदायी होगा. आप अपने कामकाज को नई दिशा दे सकेंगे. अभी व्यवसाय में विस्तार का विचार टालने में ही आपकी भलाई है, क्योंकि किसी भी मामले में ज्यादा विचार किए बिना ही उतावलापूर्ण निर्णय ले.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में ओतप्रोत रहेंगे. आप चर्चा के द्वारा असमंजस को दूर कर सकेंगे. वाणी की मधुरता और व्यवहार में विनम्रता से दांपत्यजीवन में घनिष्ठता ला सकेंगे. माता-पिता के साथ मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें. संतान के साथ जीवनसाथी के साथ संबंधों में स्पष्ट सुधार आएगा. आपकी किसी जिम्मेवारियों को पूरा करने में जीवनसाथी मददगार साबित होगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आपकी शारीरिक तंदुरुस्ती काफी अच्छी रहेगी, लेकिन मानसिक बेचैनी भी होगी. खास कर सप्ताह के मध्य में ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी. बाहर से आप अच्छे दिखेंगे, लेकिन दांत में दर्द, दिल की धड़कन की अनियमितता, मांसपेशइयों में तनाव आदि की समस्या आपको परेशान रखेगी. वाहन चलाने में या मशीनरी में कामकाज करने वाले जातकों को लापरवाही न बरते.

लकी डेट: 04, 08, 09

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह खुद को किसी बंधन में बांध कर ना रखें. कोई बात दिल में ना रखें.

उपाय: इस सप्ताह गुड़ का दान करना, गेहूं का दान, लाल रंग की वस्तुओं का दान, तांबे का दान एवं यज्ञ और हवन करना लाभप्रद, शुभ होगा. संकट कम होंगे. रात्रि के समय आग को दूध से बुझाने से अग्निरूपी सूर्य को उसके मित्र दूधरूपी चंद्रमा की सहायता प्राप्त होगी तथा अनिष्ट ग्रह की शांति में सहयोग मिलेगा.

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें