Sawan 2022: हिंदू धर्म में सावन माह या श्रावण का महीना (Sawan Month 2022) विशेष महत्व रखता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस पूरे महीने के प्रत्येक दिन भगवान शिव (Lord Shiv) की विशेष पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना शिव का महीना होता है. इस साल सावन का महीना जुलाई से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त तक चलेगा. जानें श्रावण 2022 (Shravan 2022) का पवित्र महीना कब शुरू हो रहा है, सोमवारी तिथियां, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और महत्व के बारे में डिटेल में जान लें.
ज्योतिषियों के अनुसार महादेव का प्रिय माह सावन 14 जुलाई 2022 से शुरू होकर 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त हो रहा है.
सावन माह का पहला दिन – 14 जुलाई 2022, दिन गुरुवार
सावन सोमवार व्रत – 18 जुलाई 2022, सोमवार
सावन सोमवार व्रत – 25 जुलाई 2022, सोमवार
सावन सोमवार व्रत – 01 अगस्त 2022 सोमवार
सावन सोमवार व्रत – 08 अगस्त 2022, सोमवार
सावन मास का अंतिम दिन – 12 अगस्त 2022, शुक्रवार
श्रावण मास हिंदी कैलेंडर में पांचवें स्थान पर आता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए बेहद खास होता है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती हैं.
रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय – 08:51 पी एम
रक्षा बन्धन भद्रा पूंछ – 05:17 पी एम से 06:18 पी एम
रक्षा बन्धन भद्रा मुख – 06:18 पी एम से 08:00 पी एम
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अगस्त 11, 2022 को 10:38 ए एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त – अगस्त 12, 2022 को 07:05 ए एम बजे
रक्षा बन्धन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त – 08:51 पी एम से 09:13 पी एम
ऊं हौं जूं सः. ऊॅ भूः भुवः स्वः ऊॅ त्रयम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्.
उव्र्वारूकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.. ऊॅ स्वः भुवः भूः ऊॅ. ऊॅ सः जूं हौं.
Also Read: Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ गुफा वर्चुअल पूजा, हवन, प्रसाद बुकिंग फैसलिटी शुरू, फीस समेत पूरी डिटेल जानें
ॐ नमः शिवाय
प्रौं ह्रीं ठः
ऊर्ध्व भू फट्
इं क्षं मं औं अं
नमो नीलकण्ठाय
ॐ पार्वतीपतये नमः
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय
ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा
ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ