9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paush Amavasya 2024: नए साल 2024 की पहली अमावस्या कब? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व

Paush Amavasya के दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध आदि कर्म किए जाते हैं. पढ़िए अमावस्या कब है? और इसके सही डेट और शुभ मुहूर्त के साथ साथ इसके क्या महत्व है

हिंदू धर्म में अमावस्या का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध आदि कर्म किए जाते हैं. वर्ष 2024 की पहली अमावस्या, जिसे पौष अमावस्या भी कहा जाता है गुरुवार 11 जनवरी के दिन पड़ रही है.

पौष अमावस्या का महत्व

पौष अमावस्या को छोटा श्राद्ध भी कहा जाता है. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. पितरों को तिल, गुड़, चावल, जल आदि इस दिन अर्पित करना चाहिए. पितरों की आत्मा की शांति के लिए पौष अमावस्या के दिन स्नान-दान का भी विशेष महत्व है. पवित्र नदी या सरोवर में इस दिन स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. स्नान के बाद पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं.

व्रत रखने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है

पौष अमावस्या के दिन व्रत रखने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है. जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है उसे सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. व्रत के दौरान सात्विक भोजन करना चाहिए. शाम को पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म करने चाहिए.

पौष अमावस्या का शुभ मुहूर्त कब है

पंचांग के अनुसार पौष अमावस्या तिथि की शुरुआत 10 जनवरी 2024 को रात 08 बजकर 10 मिनट से होगी और इसका समापन 11 जनवरी 2024 को शाम 05 बजकर 26 मिनट पर होगा. पौष अमावस्या के दिन पितरों की आत्मा को शांति और मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए पितरों को पिंडदान, जलदान, अन्नदान आदि करना चाहिए। पौष अमावस्या के दिन पितरों के लिए गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. इस दिन पितरों के लिए दान-पुण्य करना चाहिए.

Also Read: Chandra Gochar 2024: इन राशियों को चंद्र बनाएंगे धनवान, कारोबार में भी होगी जमकर लाभ
ये नहीं करना चाहिए

पौष अमावस्या के दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं जिसे नहीं करना चाहिए या ऐसे काम करने से बचना चाहिए. जैसे इस दिन मांस, मछली आदि तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. इस दिन झूठ, चोरी आदि बुरे कार्य नहीं करने चाहिए. क्रोध, ईर्ष्या आदि नकारात्मक भाव नहीं रखना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें