हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियन बने डी गुकेश ने जब अपने परिवार के साथ भारतीय सिनेमा के महानायक रजनीकांत से मुलाकात की, तो उन्हें परमहंस योगानन्दजी की प्रसिद्ध पुस्तक “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” उपहार में मिली.
गुकेश ने रजनीकांत का किया धन्यवाद
गुकेश ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘सुपरस्टार @rajinikanth सर को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आमंत्रित करने, समय बिताने और हमारे साथ अपना ज्ञान शेयर करने के लिए धन्यवाद.’ रजनीकांत अगली बार लोकेश कनगराज की एक्शन थ्रिलर कुली में नजर आएंगे.यह अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
महाभारत का सार गीता के सन्देश में निहित
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है.इस पोस्ट में गुकेश, सुपरस्टार रजनीकांत के साथ खड़े होकर योगानन्दजी की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” पुस्तक को अपने हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.
धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” के बारे में: योगानन्दजी की यह पुस्तक योगी कथामृत के रूप में जानी जाती है और यह विश्व के सबसे अधिक प्रशंसित आध्यात्मिक ग्रंथों में से एक है.इसे 1946 में प्रकाशित किया गया था और इसकी 75वीं वर्षगांठ मनाई जा चुकी है.