Worship of Bajrangbali: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा, शनि होगा मजबूत, जानें व्रत और पूजा विधि
Worship of Bajrangbali: मंगलवार के दिन संकटमोचक हनुमान जी की आराधना का दिन होता है. इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करने से मनवांछित फल मिलता है. साधक को इस दिन बजरंगबली के मंदिर जाकर भगवान के दर्शन जरूर करनी चाहिए. साथ ही व्रत रखने के साथ मंगलवार व्रत कथा का पाठ करना चाहिए.
Mangalvar Puja Vidhi: मंगलवार का दिन महाबली हनुमान जी की पूजा आराधना के लिए समर्पित माना जाता है. कहा जाता है कि हनुमान जी एक ऐसे देव हैं, जिनकी आराधना से बड़ी से बड़ी बाधा दूर हो जाती है. बजरंगबली कलयुग के जीवित देव माने जाते हैं. इनकी आराधना शीघ्रफलदायी होती है. भगवान हनुमान की पूजा करने से शनि के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ा और संकटों को हर लेते हैं. इसलिए उन्हें संकट मोचन नाम से भी पुकारा जाता है, लेकिन हनुमान जी की पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं हनुमान जी की पूजा के नियम…
Worship of Bajrangbali: कब करें बजरंबली की पूजा
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा सुबह और शाम के समय करना फलदायी माना जाता है. इस दिन आप सूर्योदय के बाद और शाम को सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. वैसे पूरे दिन में सूर्यास्त के बाद ही पूजा का शुभ मुहूर्त होता है. हनुमान जी की साधना में तन और मन की शुद्धता एवं पवित्रता का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है. हनुमान जी की साधना करने के दौरान ब्रह्मचर्य का पूर्ण पालन करना अतिआवश्यक होता है. साथ ही भगवान हनुमान की पूजा पूर्ण आस्था, श्रद्धा और सेवा भाव के साथ की जानी चाहिए.
Worship of Bajrangbali: कैसे करें मनुमान जी की पूजा
-
मंगलवार का व्रत करने के लिए सुबह जल्दी उठें तथा स्नान करें
-
स्वच्छ लाल कपड़े पहन लें.
-
पूजा के दौरान पुरुष सिले हुए लाल कपड़े ना पहनें.
-
घर के ईशान कोण में चौकी रखें
-
अब भगवान हनुमान की मूर्ति या चित्र स्थापित करें.
-
भगवान हनुमान की मूर्ति या चित्र के साथ भगवान राम और माता सीता की मूर्ति या चित्र अवश्य स्थापित करें.
-
हाथ में जल लेकर भगवान हनुमान के सामने व्रत करने का संकल्प लें और प्रार्थना करें.
-
धूप-दीप या दीया जलाकर भगवान राम और माता सीता की पूजा आराधना करें
-
इसके बाद श्री हनुमान की पूजा करें.
-
भगवान हनुमान को तिल या चमेली के तेल में मिले हुए सिंदूर का लेपन करना चाहिए
-
बजरंगबली हनुमान का तिलक करने के लिए केसर के साथ लाल चंदन घिसकर लगाना चाहिए.
Also Read: Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी कब है, जानें तिथि, समय, पूजा विधि और महत्व
मंगलवार व्रत में क्या खाएं
मंगलवार व्रत के दौरान आपको गुड़ और गेहूं का भोजन करना चाहिए. इस दिन नमक ना खाएं. मंगलवार व्रत करने के दौरान मीठा भोजन ग्रहण करें. आप फल और दूध का सेवन भी कर सकते हैं.
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन गलती से भी उड़द दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. उड़द का संबंध शनि से है. ऐसे में इस दिन उड़द खाने से शनि मंगल का संयोग आपकी सेहत के लिए कष्टकारी हो सकता है. इसके अलावा मंगलवार को दूध से बनी चीजें दान भी नहीं करनी चाहिए.