15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogini Ekadashi 2020: कब है योगिनी एकादशी, जानिए इस दिन व्रत करने पर क्यों मिलता हैं हजारों ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल

Yogini Ekadashi 2020: हर महीने में एक एकादशी आती है. आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी भी कहा जाता है. इस एकादशी को काफी महत्व दिया जाता है. साल के अन्य एकादशी के अपेक्षा योगिनी एकादशी को व्रत व पूजा अर्चना से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत रखा जाता है.

Yogini Ekadashi 2020: हर महीने में एक एकादशी आती है. आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी भी कहा जाता है. इस एकादशी को काफी महत्व दिया जाता है. साल के अन्य एकादशी के अपेक्षा योगिनी एकादशी को व्रत व पूजा अर्चना से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि योगिनी एकादशी के दिन व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करने पर हजारों ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल मिलता है. इस बार योगिती एकादशी 17 जून को मनाई जाएगी.

मोक्षदात्री मानी जाती है यह एकादशी

मान्याता है कि स्वर्गलोक की अलकापुरी नामक नगर में कुबेर नाम का एक राजा रहता था. वह भगवान शिव का बड़ा उपासक था. आंधी-तूफान भी भगवान शिव की पूजा करने से नहीं रोक सकती थी. भगवान शिव के पूजन के लिये हेम नामक एक माली फूलों की व्यवस्था करता था. वह हर रोज पूजा से पहले राजा कुबेर को फूल देकर जाया करता.

हेम अपनी पत्नी विशालाक्षी से बहुत प्रेम करता था, वह बहुत सुंदर स्त्री थी. एक दिन क्या हुआ कि हेम पूजा के लिये पुष्प तो ले आया लेकिन रास्ते में उसने सोचा अभी पूजा में तो समय है क्यों न घर चला जाये उसने आते-आते अपने घर की राह पकड़ ली. घर आने के बाद अपनी पत्नी को देखकर वह कामास्कत हो गया और उसके साथ रमण करने लगा. उधर पूजा का समय बीता जा रहा था और राजा कुबेर पुष्प न आने से व्याकुल हो रहे थे. जब पूजा का समय बीत गया और हेम पुष्प लेकर नहीं पंहुचा तो राजा ने अपने सैनिकों को भेजकर उसका पता लगाने को कही.

सैनिकों ने लौटकर बताया कि महाराज वह महापापी है, महाकामी है अपनी पत्नी के साथ रमण करने में व्यस्त था. यह सुनकर तो कुबेर का गुस्सा सांतवें आसमान पर पंहुच गया. उन्होंनें तुरंत हेम को पकड़ लाने को कहा. अब हेम कांपते हुए राजा कुबेर के सामने खड़ा था. कुबेर ने हेम को क्रोधित होते हुए कहा कि नीचे महापापी तुमने कामवश होकर भगवान शिव का अनादर किया है मैं तूझे श्राप देता हूं कि तू स्त्री का वियोग सहेगा और मृत्युलोक में जाकर कोढ़ी होगा. अब कुबेर के श्राप से हेम माली भूतल पर पंहुच गया और कोढ़ग्रस्त हो गया.

स्वर्गलोक में वास करने से पहले पृथ्वी पर भूख-प्यास के साथ-साथ एक गंभीर बिमारी कोढ़ से उसका सामना हो रहा था उसे उसके दुखों का कोई अंत नजर नहीं आ रहा था, लेकिन उसने भगवान शिव की पूजा भी कर रखी थी उसके सत्कर्म ही कहिये कि वह एक दिन घूमते-घूमते मार्कण्डेय ऋषि के आश्रम में पंहुच गया. इनके आश्रम की शोभा देखते ही बनती थी. ब्रह्मा की सभा के समान ही मार्कंडेय ऋषि की सभा का नजारा भी था.

वह उनके चरणों में गिर पड़ा और महर्षि के पूछने पर अपनी व्यथा से उन्हें अवगत करवाया. अब ऋषि मार्केंडय ने कहा कि तुमने मुझसे सत्य बोला है इसलिये मैं तुम्हें एक उपाय बताता हूं. आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष को योगिनी एकादशी होती है. इसका विधिपूर्वक व्रत यदि तुम करोगे तो तुम्हारे सब पाप नष्ट हो जाएंगें. अब माली ने ऋषि को साष्टांग प्रणाम किया और उनके बताये अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत किया. इस प्रकार उसे अपने श्राप से छुटकारा मिला और वह फिर से अपने वास्तविक रुप में आकर अपनी स्त्री के साथ सुख से रहने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें