15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo Y28 5G Review: 8 जीबी रैम और 50MP कैमरा वाला वीवो का बजट फोन कैसा है? देखें खूबियां

Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ हायर ब्राइटनेस डिस्प्ले है. इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. इस बजट फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है. Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में 50MP मेन कैमरा दिया गया है. आज हम जानेंगे कि बजट कैटेगरी में यह फोन कैसा है.

मुख्य बातें –

Vivo Y28 5G को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है

Vivo Y28 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है

वीवो का यह फोन ऑक्टा-कोर 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रॉसेसर पर चलता है

Vivo Y28 5G Review : स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर, चीन की कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च किया है. आपको बता दें कि यह कंपनी की फ्लैगशिप Y सीरीज का हिस्सा है. Vivo Y28 5G को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस बजट फोन में कई खास फीचर्स मिलते हैं. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 128GB स्टोरेज, 16GB वर्चुअल रैम और 5,000mAh की बैटरी शामिल है. Vivo Y28 5G में आपको में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 840nits पीक ब्राइटनेस और 269ppi पिक्सल डेंसिटी मलती है. प्रॉसेसर की बात करें, तो इसमें आपको ऑक्टा-कोर 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रॉसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है. आज हम जानेंगे कि बजट कैटेगरी में यह फोन कैसा है.

Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ हायर ब्राइटनेस डिस्प्ले है. इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. इस बजट फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है. Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में 50MP मेन कैमरा दिया गया है.

यह फोन बोके फ्लेयर और लो लाइट शॉट्स के लिए सुपर नाइट मोड के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ आता है. यह 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. फोन एंड्रॉयड 13 प्लैटफॉर्म बेस्ड फनटच ओएस 13 पर चलता है.

वीवो का यह फोन जुलाई 2023 में लॉन्च हुए Vivo Y27 का अपग्रेड वर्जन है. इस नये फोन में यूजर्स को 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. इस फोन की स्क्रीन एक वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आयेगी, जो शायद अब एक पुराना डिजाइन हो गया है.

फोन में प्रॉसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6020 SoC चिपसेट मिलेगी. कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो के इस नये फोन में यूजर्स को दो बैक कैमरों का सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है.

Vivo Y28 5G के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो फोन को लॉक और अनलॉक करने का काम करेगा. फोन में कंपनी ने 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी है.

Also Read: 60MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन अब हर कोई खरीद पाएगा, कीमत देखकर टूट पड़े लोग

Vivo Y28 5G के फीचर्स जानें

Display : 6.56 inch

Resolution : 720×1612

Processor : MediaTek Dimensity 6020

RAM : 6GB, 8GB

Storage : 128GB

OS : Android 13

Front Camera : 8MP

Rear Camera : 50MP + 2MP

Battery Capacity : 5000mAh

Vivo Y28 5G फोन के वेरिएंट्स, कीमत और बिक्री की जानकारी

वीवो के इस किफायती फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है और इन तीनों वेरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार है :

4GB रैम + 128GB स्टोरेज – Rs 13,999
6GB रैम + 128GB स्टोरेज – Rs 15,999
8GB रैम + 128GB स्टोरेज – Rs 16,999

वीवो का यह बजट फोन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. अलग – अलग वेरिएंट्स और प्राइस रेंज में आये इस फोन को यूजर्स अमेजन, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और जियोमार्ट समेत देशभर के कई अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है .

Also Read: 12000 से कम दाम में आया 16GB रैम वाला 5G फोन, जानें सारे फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें