14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Hunter 350 को टक्कर देने आयी Keeway SR250 मोटरसाइकिल, कीमत में बहुत सस्ती

रेट्रो लुक और पावरफुल इंजन के साथ हाई परफॉर्मेंस वाली कीवे की एसआर250 (Keeway SR250) मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में खास तौर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) और टीवीएस रॉनिन (TVS Ronin) जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला होगा (Keeway SR250 rivals in Indian 2-Wheeler Auto Market).

Keeway SR250 Price & Features: इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में डेढ़ लाख रुपये की रेंज वाली मोटरसाइकिलों की इन दिनों जबरदस्त बिक्री हो रही है और इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, होंडा जैसी कंपनियों की 200 सीसी से 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल है. अब इस सेगमेंट में हंगरी की कीवे (Keeway) कंपनी ने भी ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अपनी नयी मोटरसाइकिल कीवे एसआर250 (Keeway SR250) लॉन्च कर दी है.

Keeway SR250 vs RE Hunter vs TVS Ronin

रेट्रो लुक और पावरफुल इंजन के साथ हाई परफॉर्मेंस वाली कीवे की एसआर250 (Keeway SR250) मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में खास तौर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) और टीवीएस रॉनिन (TVS Ronin) जैसी धांसू मोटरसाइकिल से मुकाबला होगा (Keeway SR250 rivals in Indian 2-Wheeler Auto Market). Keeway SR250 की कीमत, खूबियों और बुकिंग डीटेल्स सहित इसके लॉन्च से जुड़ी पूरी बात आइए जानते हैं-

Also Read: VIDEO: Rs 1.50 लाख से कम में आयी Royal Enfield की नयी बाइक Hunter 350
2000 रुपये में बुक करा सकते हैं

Keeway कंपनी इससे पहले भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में 8 मोटरसा‌इकल और स्कूटर लॉन्च कर चुकी है. अब यह कंपनी 250 सीसी सेगमेंट में कीवे एसआर250 लेकर आयी है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,49,000 रुपये रखी गई है. इस बाइक को 2000 रुपये में बुक कराया जा सकता है. कीवे ने इससे पहले एसआर सीरीज में Keeway SR125 लॉन्च किया था और उसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला.

Keeway SR250 का इंजन और परफॉर्मेंस

कीवे एसआर 250 (Keeway SR250) मोटरसाइकिल में 223cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है. यह 7,500 rpm पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 16 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. 120 किलोग्राम वजन वाली इस मोटरसाइकल में 14.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कीवे एसआर250 की डिलीवरी आनेवाले अप्रैल महीने से शुरू होगी. भारतीय बाजार में कीवे की यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के साथ टीवीएस रॉनिन जैसी रेट्रो लुकिंग बाइक को टक्कर देगी.

Also Read: Keeway SR125 भारत में लॉन्च, Yamaha RX100 की दिलाएगी याद, जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें