23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maxima लायी नयी मैक्स प्रो समुराई स्मार्टवॉच, जानिए कैसी है

Maxima Max Pro Samurai Smartwatch - शानदार फीचर्स वाली नयी मैक्स प्रो समुराई शानदार कॉल एक्सेप्ट फंक्शन के साथ आती है, जो नॉन-कॉलिंग स्मार्टवॉच में अपनी तरह का पहला फंक्शन है, जिसे केवल 1499 रुपये में बाजार में उतारा गया है.

Maxima Max Pro Samurai Smartwatch Review: भारत के लीडिंग वॉच ब्रांड्स में एक, मैक्सिमा वॉच लगभग 3 दशकों से अपने कस्टमर्स का भरोसा बरकरार रखा है. मैक्सिमा वॉच ने नयी मैक्स प्रो समुराई पेश कर एक बार फिर से स्मार्टवॉच सेगमेंट में अपना एक्सपर्टाइज प्रूव किया है.

शानदार फीचर्स वाली नयी मैक्स प्रो समुराई शानदार कॉल एक्सेप्ट फंक्शन के साथ आती है, जो नॉन-कॉलिंग स्मार्टवॉच में अपनी तरह का पहला फंक्शन है, जिसे केवल 1499 रुपये में बाजार में उतारा गया है. 10 दिन की बैटरी लाईफ के साथ आनेवाली यह किफायती स्मार्टवॉच अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ दूसरी भाषाओं को भी सपोर्ट करती है. मैक्स प्रो समुराई स्मार्टवॉच ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लैटफॉर्म्स पर से खरीदा जा सकता है.

Undefined
Maxima लायी नयी मैक्स प्रो समुराई स्मार्टवॉच, जानिए कैसी है 2

मैक्स प्रो समुराई स्मार्टवॉच 1.85 इंच के बड़े एचडी डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ आती है. इसमें 600 निट्स अल्ट्रा-ब्राइट स्क्रीन, स्क्रीन लॉक, एनहान्स्ड यूआई, 100 से अधिक वॉच फेस, इन-केस स्ट्रैप बाइंड, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स आदि शामिल हैं. स्मार्ट वॉच को नये रंग देते हुए इस नयी वॉच को प्रीमियम मेटल ऑयल फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है.

Also Read: Apple बना रही कैमरे वाली स्मार्टवॉच, कलाई पर कैमरा लगाकर होगी फोटोग्राफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें