12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोयोटा रुमियन vs मारुति सुजुकी अर्टिगा : डिजाइन, फीचर और प्राइस में आपके लिए कौन है बेहतर

मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन के इंजन भी एक जैसे ही हैं. टोयोटा की रुमियन में मारुति अर्टिगा के इंजन को शेयर किया गया है. इससे दोनों में इंजन की पावर और ट्रांसमिशन एक समान हो जाते हैं.

नई दिल्ली : भारत के कार बाजार में वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर की आपसी साझेदारी है. इन दोनों कंपनियों की लिस्ट में बलेनो और ग्लैंजा, ब्रेजा विटारा और अर्बन क्रूजर, इनोवा और इनविक्टो के बीच टकराव था, तो अब इस सूची में मारुति सुजुकी की अर्टिगा और टोयोटा मोटर्स की रुमियन शामिल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि टोयोटा की रुमियन मारुति सुजुकी की अर्टिगा की फोटोकॉपी है. अब जब दोनों सहयोगी कंपनियों की कारें एक जैसी हों, तो आदमी के सामने उनके मॉडलों का चयन करना कठिन हो जाता है. ऐसी स्थिति में ग्राहकों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है. आइए, जानते हैं कि आपके लिए मारुति सुजुकी की अर्टिगा ठीक होगी या फिर टोयोटा मोटर की रुमियन.

टोयोटा रुमियन vs मारुति सुजुकी अर्टिगा : डिजाइन

अगर इन दोनों कारों के डिजाइन की बात करें, तो ये दोनों कमोवेश एक जैसी ही नजर आती हैं. जब कोई इन दोनों को गौर से देखेगा, तभी उसे इन दोनों के बीच अंतर स्पष्ट हो सकेगा. मारुति सुजुकी की अर्टिगा की ग्रिल में सिल्वर ब्लैक फिनिशिंग वाला बड़ा होल दिया गया है. वहीं, टोयोटा मोटर की रुमियन में ब्लैक कलर की हनी ग्रिल दी गई है. दोनों की आगे-पीछे वाली लाइटें करीब एक तरह की ही हैं. इसके अलावा, इनका डायमेंशन भी एक जैसा ही है. केवल दोनों के एलॉय में ही फर्क दिखाई देता है.

टोयोटा रुमियन vs मारुति सुजुकी अर्टिगा : इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज

मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन के इंजन भी एक जैसे ही हैं. टोयोटा की रुमियन में मारुति अर्टिगा के इंजन को शेयर किया गया है. इससे दोनों में इंजन की पावर और ट्रांसमिशन एक समान हो जाते हैं. सेवेन सीटर इन दोनों कारों में 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है. ये पेट्रोल और सीएनजी दोनों प्रकार के वेरिएंट्स को सपोर्ट करता है. ये इंजन 106.65 बीएचपी पर 6000 आरपीएम का पावर और 136.8 एनएम पर 4400 आरपीएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. पेट्रोल मोड पर इन दोनों की माइलेज 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मोड पर 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास है.

टोयोटा रुमियन vs मारुति सुजुकी अर्टिगा : फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स के मामले में अर्टिगा में सात इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट, ऑटो हेडलैंप्स, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और ऑटो एसी दिया गया है. टोयोटा रुमियन में भी आपको ऐसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगे. हालांकि, इसमें कंपनी ने कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े हैं. इसका टचस्क्रीन सिस्टम टोयोटा के इंटरफेस के साथ आता है. इसके कई फीचर्स स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. फीचर्स को स्मार्टवॉच से कंट्रोल किया जा सकता है. दोनों में सेंट्रल एसी एक जैसा है.

टोयोटा रुमियन vs मारुति सुजुकी अर्टिगा : सेफ्टी फीचर्स

मारुति अर्टिगा के सेफ्टी फीचर्स में ड्युअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्रेक असिस्ट, एबीएस के साथ ईडीबी आदि शामिल हैं. इसके टॉप मॉडल में चार एयरबैग्स और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल फीचर भी मिलता है. टोयोटा रुमियन में भी करीब ऐसे ही फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा, छोटे-छोटे अलर्ट फंक्शन मसलन फ्रंट फॉग लैंप, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, सिक्योरिटी अलार्म, स्पीड सेंसेटिव ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिलते हैं.

Also Read: मारुति फ्रॉन्क्स के रीबैज वर्जन को अर्बन क्रूजर टेजर नाम से लॉन्च कर सकती है टोयोटा, जानें कब?

टोयोटा रुमियन vs मारुति सुजुकी अर्टिगा : प्राइस

ग्राहकों के लिए अहम मसला कीमत का है. टोयोटा ने रुमियन को कुल छह वेरिएंट में पेश किया है. इसके बेस वेरिएंट ए एमटी नियो ड्राइव की एक्स-शोरूम की कीमत 10.29 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.68 लाख रुपये है. वहीं, मारुति अर्टिगा को नौ वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके बेस वेरिएंट स्मार्ट हाइब्रिड एलएक्सआई (ओ) की एक्स-शोरूम में कीमत 8.64 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 13.08 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें