Xiaomi 13 Pro Price: स्पेन के शहर बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) चल रहा है. इस ग्लोबल इवेंट में चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro लॉन्च कर दिया है. Xiaomi का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.7 इंच की शानदार LTPO OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आनेवाला यह फोन सेरेमिक ब्लैक एंड व्हाइट – दो कलर ऑप्शंस में आता है.
Xiaomi 13 Pro Price
शाओमी 13 प्रो की कीमत के बारे में बात करें, तो ग्लोबल लॉन्चिंग में इसकी कीमत EUR 1,299 (लगभग 1.13 लाख रुपये) है. Xiaomi 13 Pro के अलावा चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेकर ने ग्लोबल मार्केट में दो और फोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Lite को भी पेश किया है. Xiaomi 13 की कीमत EUR 999 (87,585 रुपये) और Xiaomi 13 Lite की कीमत EUR 499 (43,748 रुपये) है. Xiaomi 13 Pro की भारत में कीमत कितनी होगी, इसका पता जल्द ही लग जाएगा.
Also Read: Xiaomi लायी 200MP कैमरा वाला 5G फोन, Redmi Note 12 की कीमत Rs 15,499 से शुरूWith the #Xiaomi13Pro, made possible by the XiaomiXLeica Partnership, we have left no stone unturned to ensure you get the best.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 26, 2023
To get your hands on the ultimate flagship, come back on 28th Feb, 12 noon to know more! pic.twitter.com/IIX0uElgWk
Xiaomi 13 Pro Specs
Display : 6.70 inch
Resolution : 3200×1440 pixels
Front Camera : 32MP
Rear Camera : 50MP + 50MP + 50MP
OS : Android 13
Processor : Snapdragon 8 Gen 2
RAM : 12GB
Storage : 256GB
Battery Capacity : 4820mAh
Xiaomi 13 Pro Specifications
शाओमी के लेटेस्ट हैंडसेट में 6.73 इंच की E6 AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है.
फोन में Dolby Vision और HDR 10 का सपोर्ट भी है. स्क्रीन 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है.
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर काम करता है.
इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है.
बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, दूसरे वेरिएंट में 256GB स्टोरेज है और तीसरे वेरिएंट में 512GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम दी गई है.
फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और 4820mAh की बैटरी दी गई है. फोन MIUI 14 पर चलेगा.
फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है.
Xiaomi 13 Pro में फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.
शाओमी 13 प्रो का डाइमेंशन 162.9 mm X 74.6mm X 8.3 mm और वजन 210 ग्राम है.
Also Read: Xiaomi ने रिलायंस Jio यूजर्स के लिए पेश किया True 5G एक्सपीरिएंस