12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड, पारा पहुंचा 12 डिग्री, तापमान में हल्का रहेगा उतार-चढ़ाव

सुबह व शाम में पछुआ हवा की गति 7-11 किमी प्रति घंटा रह रही है.

चेनारी. पछुआ सर्द हवा ने ठंड बढ़ा दी है. सुबह व शाम में पछुआ हवा की गति 7-11 किमी प्रति घंटा रह रही है. वहीं, बढ़ी ठंड से बच्चे व वृद्धों की परेशानी बढ़ गयी है.

मौसम की मार के मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं. लोग सर्दी, खांसी, बुखार, बदन व सिर दर्द से पीड़ित होने लगे हैं.

गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 व अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि ठंड बढ़ने से धान ओसनी करने के काम में तेजी आयी है.

खलिहानों में दवनी-ओसनी तेजी से की जा रही है. रात ढलने के बाद कोहरे का असर भी दिख रहा है. पेड़ के पत्तों पर टंगी ओस की बूंदे सड़कों को भीगाने लगी हैं.

कोहरे का असर सड़क यातायात पर भी देखा जा रहा है. धुंध के कारण रात व भोर में दूर से वाहनों की लाइट नहीं दिख पा रही है.

इधर, ठंड बढ़ने से आलू व सरसों की खेती के प्रभावित होने की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ठंड के कारण गेहूं की फसल को फायदा जरूर होगा, लेकिन किसानों को अभी काफी एहतियात बरतने की जरूरत है.

तापमान में हल्का रहेगा उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा. गुरुवार से शनिवार तक न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा, जबकि रविवार से बुधवार तक इसमें एक डिग्री की वृद्धि होकर 13 डिग्री हो जायेगा.

अधिकतम तापमान भी 25-26 डिग्री के आसपास रहेगा. फिजा में कनकनी रहने के आसार हैं. हालांकि धूप में रहनेवाले लोग ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे.

कक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें