23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम में पैन कार्ड के लिए पोस्ट मास्टर मांग रहे थे 30 रुपए रिश्वत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दारानगर के गोपाल मिश्र बताते हैं कि एक साल से पोस्ट ऑफिस में उनका पासबुक रखा है. इसे देने के लिए पोस्ट मास्टर द्वारा दो हजार रुपये की मांग की जा रही है. लेकिन जब इस बात की शिकायत बौलिया पोस्ट ऑफिस में किया, तो ना कोई जवाब मिला और ना ही पासबुक मिला.

रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर का रिश्वत लेते एक ऑडियो वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शनिवार से वायरल हो रहे इस वीडियो व ऑडियो में पोस्ट मास्टर एक व्यक्ति से पैन कार्ड देने के लिए तीस रुपये लेने की बात कह रहे हैं. पोस्ट मास्टर बगैर पैसा लिए पोस्ट ऑफिस में आए समान या पासबुक नहीं देने की बात कर रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल हो रही इस ऑडियो – वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

हर सेवा के लिए फिक्सड है रेट

वायरल हो रहे इस वीडियो के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधार कार्ड के लिए बीस रुपया, पैन कार्ड के लिए चालीस रुपये, पासपोर्ट के लिए सौ रुपये, फिक्सड डिपॉजिट पूरा होने पर ब्याज की राशि में पचास प्रतिशत, पासबुक अपटेड करने के लिए दो सौ रुपये रेट रखा गया है.

पासबुक के लिए हो रही दो हजार रुपये की मांग

इस संबंध में वीडियो में मौजूद दारानगर के गोपाल मिश्र बताते हैं कि एक साल से पोस्ट ऑफिस में उनका पासबुक रखा है. इसे देने के लिए पोस्ट मास्टर द्वारा दो हजार रुपये की मांग की जा रही है. लेकिन जब इस बात की शिकायत बौलिया पोस्ट ऑफिस में किया, तो ना कोई जवाब मिला और ना ही पासबुक मिला.

Also Read: Viral Video : सीवान में खुलेआम बिक रही शराब, युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

क्या कहते हैं पोस्ट मास्टर

इस संबंध में पोस्ट मास्टर दिलीप कुमार ने कहा कि शिव शंकर मेहता नामक व्यक्ति मुझसे तीन-चार आधार कार्ड लिया था. उस समय मैं कार्य कर रहा था. उसने पूछा क्या देना है? मैंने कहा कि जो देना है, दे दो. मैं नहीं जानता था कि वह वीडियो बना रहा है. यह उसी का कार्य हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें