15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट, आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम

रोहतास के शेरसाह अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है. महाविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच हुई गुटबाजी में मारपीट हो गई है. इस मारपीट में एक युवक को गंभीर रूप से चोट आई है.

बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के खडा़री में सासाराम- चौसा पथ पर शेर साह अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है. कॉलेज में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो गया था. मारपीट में सम्मिलित छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा हंगामा किया जा रहा है.


गुटबाजी में मारपीट

बताया जाता है कि यहां शेर साह अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच हुई गुटबाजी में मारपीट हो गई थी. इस मारपीट में एक युवक को गंभीर रूप से चोट लग गई थी. जिसे नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कार्रवाई करने की मांग 

छात्रों ने सड़क जाम कर महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उक्त छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग की है. छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर करवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश देखा गया. हंगामे के दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गए और नारेबाजी करते हुए सासाराम -चौसा पथ को जाम कर दिया है.

Also Read: भोजपुर में जादू टोना का झूठा आरोप लगाकर बुजुर्ग को पीटा, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

वहीं मौके पर करगहर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गई है. वहीं इस मामले में महा विद्यालय प्रशासन के द्वारा 17 छात्रों पर अनुशासन तोड़ने की करवाई की है. जिसके बाद छात्रों ने सड़क जाम को हटा दिया है वहीं इस मामले में महाविद्यालय प्रशासन अभी कुछ भी कहने कहने से कतरा रही है.

इनपुट- दयानंद तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें