बिहार के रोहतास में उस समय अजीब स्थिति बन गयी जब एक प्रसिद्ध मंदिर में दो पुजारी आपस में भिड़ गये. पुजारियों की आपसी भिड़ंत ऐसी थी कि लाठी डंडे से लेकर लात-घुसे सब चलने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना रोहतास जिले की है. जानकारी के अनुसार, यह घटना दिनारा स्थित प्रसिद्ध भलुनी धाम देवी मंदिर की है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पुजारी दूसरे पुजारी पर लाठी-डंडों से प्रहार कर रहा है. इस दौरान दूसरे लोग भी लाठियां एक दूसरे पर ताबड़तोड़ बरसा रहे है. यह वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का ही है. जब मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. उसी दौरान चढ़ावा के पैसे को लेकर पुजारियों के दो गुट आपस में भिड़ गये और देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडा चलने लगा.
मंदिर में पूजा करने आए भक्तों ने हस्तक्षेप से मामला को शांत कराया. पुजारियों के लाठी-डंडों से मारपीट करने का वीडियो इलाके में वायरल हो रहा है. पूजा करने आए भक्तों के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हुआ. लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्ष को मनाया. इसके बाद विधिवत फिर से पूजा-अर्चना शुरू हुई. बताया जाता है कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ती है. ऐसे में चढ़ावा भी बहुत चढ़ता है. जिसका बड़ा हिस्सा पुजारियों को जाता है. आसपास के गांव के ही पुजारी यहां पूजा अर्चना करते हैं. जिनसे उनका जीविकोपार्जन होता है. अलग-अलग गांवों के पुजारियों का अलग-अलग तिथियों को पूजा का मौका मिलता है. लेकिन, इसी में उलटफेर होने पर पुजारियों का दो गुट आपस में भिड़ गये.
Also Read: गया के सोनपुरा में शराबी पिता ने बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रोहतास के भलुनी धाम मंदिर काफी विख्यात और पुराना भी है. इन दिनों लगातार इसका विकास भी तेजी से हो रहा है. इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना हमेशा लगा रहता है. लोग अपना मांगलिक कार्य करने के लिए भी भलुनी धाम मंदिर पहुंचते हैं. इस मंदिर में प्रतिदिन भक्त चढ़ावे के रूप एक बड़ी राशि उपलब्ध होता है. जिस पैसे के बंटवारे को लेकर पुजारियों के बीच आए दिन तनातनी हो जाती है.