14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तलाक मामले में गिरफ्तार होते ही आरोपित पति ने कहा- ” मैं पत्नी के साथ रहना चाहता हूं ”

सहरसा: महिषी क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के राजनपुर गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से हुई शादी का बंधन महज तीन तलाक के संबोधन से टूट गया. स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद सब्बान की पुत्री पीड़िता शाहिस्ता प्रवीण ने महिषी थाना में अपने पति मोहम्मद सज्जाद, ससुर मोहम्मद जसीम व सास अख्तरी खातून पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट व तीन तलाक देने का आरोप लगाते न्याय की गुहार लगायी है.

सहरसा: महिषी क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के राजनपुर गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से हुई शादी का बंधन महज तीन तलाक के संबोधन से टूट गया. स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद सब्बान की पुत्री पीड़िता शाहिस्ता प्रवीण ने महिषी थाना में अपने पति मोहम्मद सज्जाद, ससुर मोहम्मद जसीम व सास अख्तरी खातून पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट व तीन तलाक देने का आरोप लगाते न्याय की गुहार लगायी है.

Also Read: बिहार में बिना मास्क पकड़े जाने पर अब भरना पड़ेगा जुर्माना,जानें क्या है नया नियम…
2019 को शाहिस्ता की सज्जाद के साथ हुई थी शादी…

शाहिस्ता ने जानकारी देते बताया कि 31 जनवरी 2019 को उसकी शादी गांव के ही मोहम्मद जसीम के चौथे पुत्र सज्जाद के साथ दोनों परिवार के रजामंदी से हुई थी. विवाह में शादी के खर्च के लिए एक लाख नगद व डेढ़ लाख का सामान भी दिया गया था. इस बीच उसके पति व परिजन 30 हजार नकद व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. मांगें पूरी नहीं होने पर पिछले 1 जून को तलाक, तलाक, तलाक कहकर मारपीट करते घर से बाहर निकाल दिया.

लाचार हो कानून का शरण लेना पड़ा…

सामाजिक पंचों ने लड़का पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे सभी मानने को तैयार नहीं हुए व लाचार हो कानून का शरण लेना पड़ा. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

गिरफ्तार पति सज्जाद ने कहा- पत्नी के साथ रहना चाहता हूं…

गिरफ्तार पति सज्जाद ने बताया कि ना तो हमने तीन तलाक दिया है और ना ही कभी मारपीट की. गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर दोनों परिवारों के बीच दरार पैदा करने की फिराक में फंसाने पर तुले हैं. मैं अब भी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें