22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बीच सड़क पर STF और त्रिपुरा के गांजा तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर को लगी गोली, कई गिरफ्तार..

बिहार के सहरसा में एसटीएफ और त्रिपुरा के गांजा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से गोली चली जिसमें त्रिपुरा के एक गांजा तस्कर को गोली लग गयी. पुलिस ने करीब एक क्विंंटल गांजा के साथ त्रिपुरा व बिहार के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बिहर के सहरसा जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव चौक के पास शुक्रवार को एसटीएफ और गांजा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी. गुपत सूचना के आधार पर गांजा तस्कर को पकड़ने पुलिस गयी थी. बीच सड़क पर तस्कर का पुलिस पीछा कर रही थी और इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी. पुलिस के द्वारा जबावी कार्रवाई में तस्कर को गोली लगी है. घायल तस्कर त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला का रहने वाला है.

पुलिस और तस्करों में  मुठभेड़

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि सहरसा जिला में काफी मात्रा में चार पहिया वाहन से अवैध हथियार एवं सामान आने वाला है. मिली सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बसनही, बनगांव ओपी अध्यक्ष, काशनगर एवं डीआईयू सेल के पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गयी. जिसमें गठित टीम द्वारा सहरसा-सुपौल सीमा से ही चार पहिया वाहन पर सवार तस्कर का पीछा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया. तस्कर के नहीं रूकने पर भाग रहे तस्कर को रोकने के लिए थानाध्यक्ष बनगांव को रोड पर ट्रोली लगाने के लिए निर्देशित किया गया. बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना से 50 मीटर बलवाहाट-चैनपुर मार्ग में भाग रहे तस्कर द्वारा पुलिस वाहन पर फायर किया गया. पुलिस के द्वारा जबावी कार्रवाई में तस्कर पर फायरिंग की गयी. जिसमें टाटा टियागो में सवार सम्राट देवनाथ को गोली लगी. घायल तस्कर त्रिपुरा राज्य के अगरतल्ला स्थित जिला वेस्ट त्रिपुरा, थाना पीयारबारी के टोलू अर्जर निवासी संजय देवनाथ का बेटा है.जिसका पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया.

इन तस्करों की हुई गिरफ्तारी

टियागो के चालक व मारूति के चालक सहित उस पर सवार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. सभी तस्कर की निशानदेही एवं तकनीकी आधार पर बलवाहाट ओपी के मोहम्मदपुर गांव से तस्कर के अन्य पांच सदस्यों को गांजा एवं कीआ कार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी गांजा तस्कर सम्राट देवनाथ पिता संजय देवनाथ, टोलू अर्जर, पीयारबारी, जिला वेस्ट त्रिपुरा (अगरतल्ला), रूपण दास पिता शुक्रलाल दास, नाईरनगर, पीयारबारी, जिला वेस्ट त्रिपुरा (अगरतल्ला), अरूण कर्माकर पिता रामू कर्माकर ऐडीनगर, जिला सिपाहीजला वेस्ट त्रिपुरा (अगरतल्ला), नारायण सरकार पिता धनंजय सरकार ऐडीनगर, जिला सिपाहीजला वेस्ट त्रिपुरा (अगरतल्ला) के पास से एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, एक खोखा, दो कार एवं 50 किलो गांजा बरामद किया गया. जबकि पकड़े गये तस्करों की निशानदेही पर बलवाहाट ओपी के मोहम्मदपुर से सुनील यादव पिता स्व देवेन्द्र यादव, मोहम्मदपुर थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा, तरूण कर्माकर पिता रामचंद्र कर्माकर कालमछोड़ा जिला सिपाहीजला वेस्ट त्रिपुरा (अगरतल्ला ), देवजीत सरकार पिता इंद्रजीत सरकार कालमछोडा, जिला-सिपाहीजला वेस्ट त्रिपुरा (अगरतल्ला), लीटन सरकार पिता शांति सरकार बागबेर, कालमछोड़ा जिला सिपाहीजला वेस्ट त्रिपुरा (अगरतल्ला), इंद्रजीत दास पिता स्व विश्वजीत दास आदिनगर बीटुली, जिला सिपाहीजला वेस्ट त्रिपुरा (अगरतल्ला) के पास से 24 किलो गांजा, एक कार सहित 40 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है. सभी तस्करों से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की जा रही है. सभी गिरफ्तार तस्कर पूर्वोत्तर राज्य के हैं. मुठभेड़ के बाद हरकत में आई पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस को दूसरे राज्य से जिले के ड्रग्स कनेक्शन के बारे में पता चला है. वहीं पकड़ाये तस्करों की निशानदेही पर छापेमारी लगातार जारी है.

सदर अस्पताल में घायल तस्कर का चल रहा इलाज

काले व उजले रंग की दो कार से सहरसा की तरफ से तस्कर आ रहे थे . जिसमें एक कार बिना नंबर की थी और दूसरी असम राज्य के नंबर की थी. जिस पर सवार होकर गांजा तस्कर सहरसा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने तस्करों से गाड़ी को रोकने का इशारा किया. लेकिन गांजा लदे कार पर सवार तस्करों ने कार रोकने की जगह पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. जिसमें एक तस्कर को बांह में गोली लग गयी. पुलिस ने जख्मी तस्कर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी साम्राज्य देव नाथ ने कहा कि वो अपने भाई रूपेण के साथ सहरसा आया था. यहां से उसे देवघर जाना था. उसके साथ में एक अन्य गाड़ी थी. जिस पर दो लोग सवार थे. जिसे वह पहचानने से इंकार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें