16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New rail line: मिथिलांचल के कोसी और कमला क्षेत्र में बढ़ेगा मछली और मखाना का व्यापार, सृजित होंगे रोजगार

New rail line: मिथिलांचल के कोसी और कमला क्षेत्र के बीच रेल सेवा शुरू होने से दोनों के बीच एक बार फिर आर्थिक विकास का द्वार खुलेगा और मछली और मखाना का व्यापार बढ़ेगा.

New rail line: मिथिलांचल के कोसी और कमला क्षेत्र के बीच रेल सेवा शुरू होने से दोनों के बीच एक बार फिर आर्थिक विकास का द्वार खुलेगा. कोसी और मिथिलांचल के बीच मछली और मखाना का व्यापार एक बार फिर से शुरू हो सकेगा. इससे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. वहीं, कोसी और मिथिलांचल के बीच व्यापार के साथ मधुर संबंध भी बढ़ेंगे.

Also Read: Historical moment: मिथिला से कोसी तक 88 साल बाद रेल सफर शुरू, समृद्धि और आर्थिक विकास का खुला द्वार
कोसी का मक्का सीधा पहुंचेगा नेपाल

कोसी क्षेत्र के मक्का की मांग नेपाल में काफी अधिक है. अब नेपाल के जनकपुर और कुर्था तक के बीच दरभंगा से ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है. कोसी क्षेत्र को व्यापारिक दृष्टिकोण से अब बड़ा लाभ मिलेगा. अब कोसी का मक्का सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर के रास्ते जयनगर होकर सीधा नेपाल जा सकेगा. यूं कहें तो नया मार्ग मिलने से भविष्य में अब कोसी क्षेत्र से नेपाल के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी.

Also Read: New Rail Line: लहेरियासराय से सहरसा के बीच तीन जोड़ी डेमू स्पेशल का परिचालन आठ मई से शुरू, देखें टाइमटेबल
एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार के अवसर

कोसी से मिथिलांचल के बीच रेल सेवा सफर शुरू होने से 50 लाख से अधिक क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल सकेगा. वहीं, एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल जायेगा. वर्ष 1934 में मीटर गेज के दौरान रेल परिक्षेत्र में जो भी दुकानें थी, वह बंद हो चुकी थीं. अब फिर से एक नया अवसर मिल सकेगा. सहरसा से लहेरियासराय लगभग 30 स्टेशनों के बीच लोगों को रोजगार का एक नया रास्ता खुल गया.

Also Read: Unique Condition: बेटी की विदाई के लिए पिता की अनोखी शर्त, बीवी ने पति को खिलायी नशा नहीं करने की कसम
दरभंगा से लंबी दूरी ट्रेनों का हो सकता है विस्तार

दरभंगा स्टेशन से लंबी दूरी की रोजाना कई ट्रेनों का परिचालन हो सकता है. रेल सूत्रों के अनुसार आनेवाले दिनों में दरभंगा से चलनेवाली कई ट्रेनों का विस्तार सहरसा से हो सकता है. यानी जिस भी लंबी दूरी ट्रेनों का विस्तार सहरसा से होगा, वह दरभंगा होकर गुजरेगी. फिलहाल रेलवे प्रपोजल की तैयारी में जुट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें