22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Rail Line: लहेरियासराय से सहरसा के बीच तीन जोड़ी डेमू स्पेशल का परिचालन आठ मई से शुरू, देखें टाइमटेबल

New Rail Line: लहेरियासराय और सरहसा के बीच तीन जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आठ मई से नियमित रूप से किया जायेगा.

New Rail Line: लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर-निर्मली-आसनपुर-कुपहा-सरायगढ़-सुपौल के रास्ते तीन जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आठ मई से नियमित रूप से किया जायेगा. ट्रेनों के परिचालन को लेकर समय सारिणी रेलवे ने जारी कर दी है. लहेरियासराय से सहरसा के बीच 30 हॉल्ट और स्टेशनों पर यह ट्रेन रूकेगी.

सुबह, दोपहर और शाम में खुलेगी ट्रेनें

लहेरियासराय से गाड़ी संख्या 05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05:05 बजे खुलकर 05:20 बजे दरंभगा, 06:02 बजे सकरी, 07:08 बजे झंझारपुर, 08:06 बजे निर्मली, 08:45 बजे सरायगढ़, 09:43 बजे सुपौल स्टेशनों पर रुकते हुए 10:50 बजे सहरसा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12:05 बजे खुलकर 12:25 बजे दरंभगा, 13:13 बजे सकरी, 13:49 बजे झंझारपुर, 14:35 बजे निर्मली, 15:05 बजे सरायगढ़, 16:03 बजे सुपौल स्टेशनों पर रुकते हुए 18:05 बजे सहरसा पहुंचेगी.

लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल

गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 20:05 बजे खुलकर 20:23 बजे दरंभगा, 21:04 बजे सकरी, 21:43 बजे झंझारपुर, 22:29 बजे निर्मली, 23:00 बजे सरायगढ़, 23:59 बजे सुपौल स्टेशनों पर रुकते हुए मध्य रात्रि 01:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से गाड़ी संख्या 05544 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल सहरसा से 05:15 बजे खुलकर 06:01 बजे सुपौल, 07:00 बजे सरायगढ़, 07:37 बजे निर्मली, 08:23 बजे झंझारपुर, 10:08 बजे सकरी, 11:10 बजे दरभंगा रुकते हुए 11:30 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.

सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल

गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल सहरसा से 11:10 बजे खुलकर 11:54 बजे सुपौल, 12:50 बजे सरायगढ़, 13:25 बजे निर्मली, 14:18 बजे झंझारपुर, 15:12 बजे सकरी, 16:55 बजे दरभंगा रुकते हुए 17:15 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल सहरसा से 18:35 बजे खुलकर 19:21 बजे सुपौल, 20:42 बजे सरायगढ़, 21:19 बजे निर्मली, 22:13 बजे झंझारपुर, 22:46 बजे सकरी, 23:30 बजे दरभंगा रुकते हुए 23.55 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.

30 हॉल्ट और स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी डेमू स्पेशल ट्रेन

सभी डेमू स्पेशल ट्रेन लहेरियासराय और सहरसा के बीच अप और डाउन में दरभंगा, ककरघाटी, बिजुली हाल्ट, तारसराय, शहीद सूरज नारायण सिंह, सकरी, मानीगाछी, मंडन मिश्रा हाल्ट, लोहना रोड, झंझारपुर, मिथिला दीप, तमुरिया, नेमुआ हाल्ट, चिकना, घोघरडीहा, परसा बसुआरी, निर्मली,आसनपुर कुपहा हाल्ट, सरायगढ़, चांद पिपर हाल्ट, बैजनाथपुर अंदौली हाल्ट, थरबिटिया, कदमपुरा, सुपौल, सुंदरपुर हाल्ट, वीणा एकमा हाल्ट, गढ़ बरूआरी, पंचगछिया, नंदलाली हाल्ट, सहरसा कचहरी हाल्ट पर रूकेगी.

लहेरियासराय से 5.45 घंटे में सहरसा

नवनिर्मित रेलखंड पर फिलहाल तीन डेमू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. लहेरियासराय से सहरसा के बीच 5.45 घंटे में यह ट्रेन सफर तय करेगी. फिलहाल जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गयी है, उनमें 05545 सवारी गाड़ी लहेरियासराय से सुबह 5:05 बजे रवाना होकर 10:50 बजे सहरसा पहुंचेगी. दूसरी सवारी गाड़ी 05543 लहेरियासराय से दोपहर में 12:05 बजे रवाना होकर शाम में 6:05 बजे सहरसा पहुंचेगी. तीसरी सवारी गाड़ी 05547 लहेरियासराय से रात में 8:05 में रवाना होकर सहरसा रात में 1:30 बजे पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें