बिहार: सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित वार्ड 14 मधुरा में सोमवार को 30 वर्षीय महिला के शव को सौरबाजार पुलिस ने अधजली अवस्था में चिता से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, महिला सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित वार्ड 14 मधुरा निवासी पुलेन उर्फ पुलेंदर की 30 वर्षीय पत्नी बबीता देवी है. इसे पारिवारिक कलह में पति सहित परिवार के अन्य लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी.
इसके बाद साक्ष्य छुपाने के ख्याल से आनन-फानन में शव की अंतिम संस्कार घर से कुछ ही दूरी पर किया जा रहा था. उधर, घटना की जानकारी किसी रिश्तेदार ने महिला के मायके सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के मनोरी में दी. घटना की सूचना मिलते ही महिला के मायकेवाले आनन-फानन में नादो पंचायत के वार्ड 14 मधुरा पहुंचे. जहां से घटना की सूचना सौरबाजार थाना को दी. सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह सौरबाजार थाना अध्यक्ष रजिया सुल्तान, अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. यहां चिता से जलती शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: बिहार: ससुर की हत्या कर बहू खुद पहुंची थाने, ससुर पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरी बात
उधर, घटना के बाद से महिला के पति पुलेन यादव सहित पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार हो गये है. मालूम हो कि बबीता की शादी 10 वर्ष पूर्व पुलेन यादव के साथ हुई थी. महिला को 12 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, 10 पुत्र रतन कुमार व 8 वर्षीय मौसम कुमार है. महिला की मौत के बाद से तीनों बच्चे के सर से मां का प्यार हमेशा के लिए छीन गया. वहीं, महिला के ससुराल पक्ष का कहना था कि बबीता ने मामूली पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या कर ली है. घटना के कारणों की सही जानकारी पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पुलेन यादव ने बबीता देवी से पहले भी दो शादी की थी. लेकिन गलत व्यवहार के कारण दोनों पत्नी उसे छोड़ गयी. इसके बाद उसने दूसरी जगह शादी कर ली.