19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी के बहाने मल्लिकार्जुन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ढाई साल में 13 गुणा बढ़ी एक व्यक्ति की संपत्ति

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि देश की सारी संपत्तियां एक व्यक्ति के हाथों में सौंप दी गयी है. हमने इस मुद्दे को संसद में उठाया. सरकार को हमारे इस सवाल का जवाब देना चाहिए था, लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया. हमारे सवाल का जवाब देने की बजाय सरकार इसे असंसदीय करार दे दिया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को झारखंड के पाकुड़ में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सरकार पर अदाणी को बचाने के आरोप लगाये. एक दिन की यात्रा पर झारखंड के संताल परगना पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एक व्यक्ति की कुल संपत्ति वर्ष 2019 में 1 लाख करोड़ रुपये थी. महज ढाई साल में उसकी संपत्ति बढ़कर 13 लाख करोड़ रुपये हो गयी. ये कैसे हुआ.

सारी संपत्तियां एक व्यक्ति को सौंप दी गयी

श्री खरगे ने आरोप लगाया कि देश की सारी संपत्तियां एक व्यक्ति के हाथों में सौंप दी गयी है. हमने इस मुद्दे को संसद में उठाया. सरकार को हमारे इस सवाल का जवाब देना चाहिए था, लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया. हमारे सवाल का जवाब देने की बजाय सरकार इसे असंसदीय करार दे दिया. श्री खरगे झारखंड में कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की शुरुआत करने आये थे.

Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे आज झारखंड में, साहिबगंज से शुरू करेंगे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, तैयारी पूरी

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान

‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की शुरुआत पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गुमानी स्थित श्रीकुंड हाई स्कूल मैदान से हुई. यह इलाका साहिबगंज जिला में पड़ता है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे का यह पहला झारखंड दौरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें