Jharkhand Crime News: साहिबगंज के बोरियो में आंगनबाड़ी सेविका हत्याकांड की तकनीकी जांच के लिए गुरुवार को रांची से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) की तीन सदस्यीय टीम बोरियो पहुंची. टीम के सदस्य शुक्रवार को चटकी गांव पहुंच कर घटनास्थल की जांच करेंगे. टीम में डीएनए अस्सिटेंट डायरेक्टर डॉ मुकुंद कुमार सिन्हा, बॉयोलॉजिकल डॉ रोबिन अनिगो मिब्ज, एसए बॉयोलॉजिकल डॉ अभिषेक साहू शामिल हैं.
मृतक मालती सोरेन की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पुलिस ने मृतक मालती सोरेन की मां संझली टुडू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने बोरिया थाने में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 तहत थाना कांड संख्या 97/23 दर्ज कर आरोपी पति तलु किस्कू को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया. पुलिस मालती के सास-ससुर और तलु किस्कू की प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, मालती को मौत के घाट उतारने में कई और लोग संलिप्त हो सकते हैं. मालती की हत्या कैसे की गयी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घटनास्थल से एक जहर की बोतल भी बरामद की है. लेकिन, हत्या जहर देकर की गयी है या नही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
साहिबगंज में नहीं हुआ पोस्टमार्टम
साहिबगंज सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मोहन पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. टीम में शामिल डॉ मोहन मुर्मू, डॉ फरोग हसन, डॉ पुनम कुमारी ने शव को देखने के बाद निर्णय लिया कि इसकी जांच यहां नहीं हो सकती है. सदर अस्पताल में फॉरेंसिक चिकित्सक नहीं है. इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया गया. बोरियो थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्याम चरण हांसदा ने शव को दुमका ले जाने की बात कही है.
मालती के पैसे से ही चलता था घर
आंगनबाड़ी सेविका मालती सोरेन के पैसे से ही घर का खर्च चलता था. उसका पति तलु किस्कू बेरोजगार था. करीब दो माह पूर्व नेटवर्किंग कंपनी से जुड़कर काम करने लगा था. पत्नी मालती सोरेन घर का खर्च चलाती थी. तीन बच्चों और पति का भरण-पोषण करती थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी कार्रवाई : एसपी
इस संबंध में साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका की मौत मामले में मृतक के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फॉरेंसिक जांच के लिए शव को भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.